प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली चुनाव से पहले बड़ी सौगात दी है. उन्होंने झुग्गी झोपड़ी (जेजे क्लस्टर्स) के निवासियों के लिए 1,675 फ्लैटों और दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं सहित कई विकास योजनाओं का शुक्रवार को उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का दौरा किया. उन्होंने लाभार्थियों को चाबियां सौंपी.
पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल और आप सरकार पर बोला हमला
इस दौरान उन्होंने बगैर नाम लिए दिल्ली सरकार के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आप सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैंने आज तक अपने लिए कोई घर नहीं बनाया… मैं भी चाहता तो अपने लिए शीश महल बना सकता था लेकिन हमारे लिए गरीबों को घर देना पहली प्राथमिकता है. आप सरकार पर हमला करते हुए पीएम ने कहा, पिछले 10 साल में दिल्ली पर जैसे आपदा टूट पड़ी है. केंद्र सरकार की ओर से स्कूलों के लिए जो पैसे भेजे गए, उसमें घोटाला किया गया. पीएम ने आगे कहा, पिछले दस साल से दिल्ली की जनता शराब घोटाले और शिक्षा घोटाले की मार से झेल रही है.
अन्ना हजारे को आगे करके बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया
दिल्ली की आप सरकार पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, बीते 10 सालों से दिल्ली एक बड़ी आप-दा से घिरी है. अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया. दिल्ली देश की राजधानी है लेकिन यहां शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला किए गए. उन्होंने कहा, जो लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन ये तो आप-दा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं.
दिल्ली वालों ने अब आपदा के विरुद्ध छेड़ दी है जंग
पीएम मोदी ने कहा,अब दिल्ली वालों ने आपदा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है. दिल्ली का वोटर दिल्ली को आपदा से मुक्त करने की ठान चुका है. उन्होंने कहा, मैं तो दिल्ली वालों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ देना चाहता हूं लेकिन आपदा वाली सरकार को इससे दुश्मनी है. पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है लेकिन दिल्ली में इसे लागू नहीं होने दिया जा रहा है.
शहरी गरीबों के लिए हमारी सरकार जल्द ही बनाने जा रही है एक करोड़ घर
पीएम मोदी ने कहा, पिछले दस सालों के दौरान देश भर में हमारी सरकार ने 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं. दिल्ली में अभी 3000 घरों का निर्माण होने वाला है. आने वाले समय में हजारों घर दिल्ली वासियों को मिलने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शहरी गरीबों के लिए हमारी सरकार जल्द ही एक करोड़ घर बनाने जा रही है.
Today is a landmark day for Delhi, with transformative projects in housing, infrastructure and education being launched to accelerate the city's development.
https://t.co/4WezkzIoEP— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2025