Delhi में आज शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, पात्र लाभार्थियों को सौंपेंगे चाबी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज, 3 जनवरी 2025 को राजधानी दिल्ली में शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वे झुग्गी झोपड़ी (जेजे क्लस्टर्स) के निवासियों के लिए 1,675 फ्लैटों और दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं सहित कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे. यह जानकारी पीएमओ ने गुरूवार को एक बयान में दी. यह कार्यक्रम डीडीए (DDA) द्वारा किए गए दूसरे इन-सिटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट की सफलता का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य निवासियों को बेहतर जीवन सुविधाएं और आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है.

इन-सिटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट

इन-सिटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए किफायती आवास समाधान प्रदान करता है. इस परियोजना के तहत, हर एक फ्लैट की निर्माण लागत में से केवल 7 प्रतिशत लाभार्थियों द्वारा अदा किया जाता है, जिसमें 1.42 लाख रुपये का नाममात्र योगदान और 5 वर्षों के लिए 30,000 रुपये का रखरखाव शुल्क शामिल है. इस परियोजना का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी के निवासियों को बेहतर और सस्ती आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जो उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करेगा.

जीपीआरए प्रोजेक्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी स्वाभिमान अपार्टमेंट्स में उद्घाटन कार्यक्रम के बाद, दो प्रमुख शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. सबसे पहले, वे दोपहर 12:45 बजे नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना के तहत, नौरोजी नगर में 600 से अधिक पुराने और जर्जर क्वार्टरों को उन्नत और अत्याधुनिक वाणिज्यिक टावरों से बदल दिया गया है. यह परियोजना सस्टेनेबल बिल्डिंग प्रैक्टिसेस को बढ़ावा देती है, जिसमें सौर ऊर्जा उत्पादन, वर्षा जल संचयन, और शून्य-निर्गमन की अवधारणा शामिल है.

इसके बाद, पीएम मोदी सरोजिनी नगर में जनरल पूल रेजिडेंशियल एकॉमोडेशन टाइप- II क्वार्टर के परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना में 28 टावरों में 2,500 से अधिक आवासीय इकाइयां शामिल हैं. यह परियोजना पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है, जिसमें आधुनिक सुविधाएं, वर्षा जल संचयन प्रणाली, सीवेज और जल उपचार संयंत्र और सौर-ऊर्जा संचालित कचरा संपीड़क शामिल हैं.

‘Housing for All’ के दृष्टिकोण के साथ पीएम मोदी का विजन

पीएम मोदी का ‘Housing for All’ का दृष्टिकोण इन परियोजनाओं के माध्यम से स्पष्ट रूप से दिखता है. उनका उद्देश्य हर नागरिक को किफायती और गुणवत्तापूर्ण आवास प्रदान करना है. इन परियोजनाओं के उद्घाटन से दिल्ली में रहने वाले लाखों लोगों को बेहतर जीवनशैली और आवासीय सुविधाएं मिलेंगी, जो उनके जीवन को एक नई दिशा देगी. इन शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी की सरकार की योजनाओं की सफलता को साबित करता है, जिनका उद्देश्य देश के हर कोने में बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करना है. इन प्रयासों के माध्यम से, दिल्ली के निवासियों को न केवल बेहतर आवास मिलेंगे, बल्कि एक स्वच्छ, सुरक्षित और समृद्ध वातावरण भी प्राप्त होगा.


इसे भी पढ़ें- चीन में फिर लौटा मौत का आतंक! कोविड-19 जैसे वायरस ने मचाई तबाही


Latest News

भारी बारिश और खतरनाक बर्फबारी… अमेरिका में बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी, इन राज्यों में इमरजेंसी घोषित

Blizzard in America: अमेरिका में इस समय कड़ाके की ठंड कहर बरपा रही है. ठंड की वजह से लोगों...

More Articles Like This