PM मोदी का रूस दौरा रद्द, पाकिस्तान से तनाव के बीच लिया गया फैसला

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस दौरे पर नहीं जाएंगें. पाकिस्तान से तनातनी के बीच रूस दौरा रद्द करने करने का फैसला लिया गया है. प्रधानमंत्री को 9 मई को रूस की विक्ट्री डे परेड में शामिल होना था. रूस की राजधानी मॉस्को में विक्‍ट्री डे का आयोजन होना है. क्रेमलिन ने प्रधानमंत्री मोदी का दौरा रद्द होने की जानकारी दी. बता दें कि मास्‍को में 9 मई को रूस द्वि‍तीय विश्‍व युद्ध में जर्मनी पर रूस की विजय का वर्षगांठ मनाता है. हर साल इस दिन परेड का आयोजन होता है.

राजनयिक प्रतिनिधि करेगा भारत का प्रतिनिधित्‍व

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बताया कि पीएम मोदी भले ही मौजूद नहीं होंगे, लेकिन भारत का प्रतिनिधित्व एक राजनयिक प्रतिनिधि के जरिए किया जाएगा. दिमित्री पेसकोव ने यह नहीं बताया कि पीएम मोदी की जगह कौन सा भारतीय अधिकारी शामिल होगा या किस स्तर का अधिकारी होगा. दरअसल, रूस ने पीएम मोदी को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया था. दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया था.

जानें विक्ट्री डे परेड के बारे में

मॉस्को में हर साल 9 मई को रेड स्‍क्‍वायर पर विक्ट्री डे परेड होती है. रूसी सशस्त्र बलों की यह परेड काफी महत्व रखती है. इसमें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आमतौर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हैं और मुख्य भाषण देते हैं. इस कार्यक्रम के माध्‍यम से रूस अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करता है. यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर रूस की निर्णायक जीत की याद के तौर पर होती है.

भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव

मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. आतंकियों ने एक स्‍थानीय सहित 26 पर्यटकों की निर्मम हत्‍या कर दी. आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर लोगों को मारा. हमल के बाद देश में पाकिस्तान को लेकर आक्रोश है. पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. भारत सरकार अब तक पाकिस्तान पर कई बड़े फैसले ले चुकी है, जिसमें सिंधु जल संधि रद्द करना भी शामिल है. इसके अलावा पाकिस्‍तानी नागरिका वीजा रद्द कर दिया गया उन्‍हें वापस भेजा जा रहा है. साथ ही पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में भी कटौती की गई है.

ये भी पढ़ें :-  पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन, सूख रही चिनाब नदी, सैटेलाइट फुटेज में दिखा भारत के जल प्रहार का असर

 

 

Latest News

Caste Census: मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, देशभर में होगी जातिगत जनगणना

Caste Census: मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए आगामी जनगणना के साथ जातिगत गणना कराने का निर्णय...

More Articles Like This