जम्मू-कश्मीर में आतंक के खात्मे की तैयारी! अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः हाल ही में एक के बाद एक जम्मू में कई आतंकी हमलों के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में दिख रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज (रविवार) को एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.

बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की होगी समीक्षा
आज नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और आगामी अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का आकलन करेंगे. संबंधित अधिकारी गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा स्थितियों और ऐसे आतंकवादी हमलों से निपटने की तैयारियों के बारे में बताएंगे.

इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला सहित अन्य शीर्ष अधिकारी हिस्सा लेंगे.

बनाया जा सकता है कोई बड़ा सुरक्षा प्लान
मालूम हो कि अमित शाह ने एक दिन पहले भी गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी और इस मुद्दे पर आज एक और विस्तृत बैठक बुलाने का निर्देश दिया. बैठक में शाह ने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों को लेकर चिंता जताई थी. आज इसी को लेकर कोई बड़ा सुरक्षा प्लान बनाया जा सकता है.

आतंकियों ने चार जगहों पर किया था हमला
मालूम हो कि बीते 9 जून से रियासी, कठुआ और डोडा में चार जगहों पर आतंकी हमले हुए थे. इस हमले में नौ तीर्थयात्री मारे गए थे. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया, एक नागरिक घायल हो गया और कम से कम सात सुरक्षाकर्मी घायल हुए.

आतंकी घटनाओं के बाद पीएम मोदी ने भी की थी बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं के बाद सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी. बैठक में एनएसए अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे.

Latest News

Dadi Ratan Mohini Passed Away: ब्रह्माकुमारी की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का निधन, 101 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Dadi Ratan Mohini Passed Away: ब्रह्माकुमारीज की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का सोमवार देर रात निधन हो गया. उन्होंने...

More Articles Like This

Exit mobile version