Rakshabandhan: PM मोदी ने छात्राओं के साथ मनाया रक्षाबंधन, खुश नजर आए

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः आज पूरे देश में भाई-बहन के अटूट बंधन का पर्व रक्षाबंधन उमंग और उल्लास के साथ मन रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूल के बच्चों के साथ रक्षाबंधन के पावन पर्व को मनाया. पीएम ने बच्चों से राखी भी बंधवाई और उनसे बात भी की. इस दौरान वे बहुत खुश नजर आए. राखियों से पीए मोदी की कलाई भर गई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी.

बच्ची ने पीएम मोदी को बांधी खास राखी
पीएम मोदी की कलाई पर एक बच्ची ने बहुत ही खास राखी बांधी. इस राखी में एक विशेष संदेश के साथ एक तस्वीर भी थी. दरअसल, इस राखी में पीएम मोदी की दिवंगत मां की तस्वीर थी और उसमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ संदेश लिखा हुआ था. मालूम हो कि पीएम मोदी ने हाल ही में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया है, जिसमें उन्होंने हर व्यक्ति को एक पौधा लगाकर मां और धरती माता के प्रति सम्मान प्रकट करने की अपील की थी.

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख-समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी रक्षाबंधन की बधाई
रक्षाबंधन के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रक्षाबंधन की बधाई दी. उन्होंने कहा, “समस्त देशवासियों को ‘रक्षाबंधन’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह के इस पर्व पर सभी के सुख-समृद्धि की प्रार्थना करता हूं.”

Latest News

Delhi Fire: शाहीन बाग इलाके में रिहायशी इमारत में लगी आग, चार गाड़ियां जलकर खाक

दिल्ली: गुरुवार को तड़के शाहीन बाग इलाके में एक रिहायशी इमारत में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई....

More Articles Like This

Exit mobile version