Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Delhi CM: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर लगे पर्दे को बुधवार को हटा दिया. पहली बार भाजपा की ओर से विधायक बनीं रेखा गुप्ता को इस पद के लिए चुना गया है. 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आने के बाद पार्टी ने उन्हें सरकार के मुखिया के रूप में चुना है. 70 सदस्यीय सदन में बीजेपी के 48 सीटें जीतने के बाद रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा BJP की विधायक दल की बैठक में की गई. उनके नाम का प्रस्ताव आरएसएस ने रखा था, जिसे भारतीय जनता पार्टी ने मान लिया.
प्रवेश वर्मा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री के रूप में जन-सेवा करेंगे. वहीं, विजेंद्र गुप्ता का नाम दिल्ली विधानसभा स्पीकर के लिए अनाउंस कर दिया गया है. अब 20 फरवरी को दिल्ली के प्रसिद्ध रामलीला मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा.
सीएम और डिप्टी सीएम के नाम तय करने के लिए बुधवार, 19 फरवरी को शाम दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. जहां पार्टी के दोनों पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ ने विधायकों से एक-एक करके बात की, फिर सीएम के नाम का ऐलान किया.