Science Park: बच्चों को खेल-खेल में बुनियादी विज्ञान अवधारणाओं को समझाने के लिए एनडीएमसी ने एक अनोखा साइंस पार्क तैयार किया है. इस पार्क में 16 अलग-अलग मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे, जिसके माध्यम से छात्रों को साइंटिफिक कॉन्सेप्ट को आसानी पूर्वक समझाया जा सकेगा.
बता दें कि एनडीएमसी के इस साइंस पार्क को जुलाई के महीने में ही खोला जाना था लेकिन किसी कारणवश ऐसा संभव नहीं हो सका, लेकिन अब इसे एक महीने के भीतर ही आम लोगों के लिए खोल दिए जाने की बात कही जा रही है.
पार्क में प्रदर्शित किए जाएंगे 16 मॉडल
एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस सांइस पार्क में 16 मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे, जो विभिन्न वैज्ञानिक अवधारणाओं को स्पष्ट करेंगे. साथ ही इसमें ध्वनि की अवधारणा को समझाने वाला ‘सरगम के स्वर’ और बेलनाकार सतह पर तख्तों को घुमाने की व्याख्या करने वाला वर्गाकार पहिया चक्र भी शामिल है.
साइंस पार्क का मुख्य उदे्श्य
उन्होंने बताया कि इस पार्क के खोलने के पीछे उनका मुख्य उदे्श्य छात्रों को खेल-खेल में वैज्ञानिक ज्ञान प्रदान करना है, क्योंकि विज्ञान छात्रों में तार्किक सोच को बढ़ाता है. उन्होंने बताया कि इस पार्क में कुछ दिलचस्प मॉडलों में ध्वनि के प्रतिबिंब की व्याख्या करने वाली इको ट्यूब, गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध गति की व्याख्या करने वाला स्वचालित रोलर, छाया के निर्माण के लिए पिनहोल कैमरा और सात रंगों से युक्त सफेद रोशनी को बताने के लिए न्यूटन की रंगीन डिस्क शामिल हैं.
इस अलावा अन्य मॉडल में पेरिस्कोप और डबल पेरिस्कोप, क्लच और गियर, डीएनए डबल हेलिक्स, मानव पाचन तंत्र, आवर्त सारणी, क्रिस्टल संरचना, पाइथागोरस प्रमेय और परवलयिक परावर्तक भी शामिल हैं, जो विज्ञान की विभिन्न अवधारणाओं को समझाते हैं.
राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर
एनडीएमसी के अधिकारी ने बताया कि इस पार्क को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया, क्योंकि एनडीएमसी का लक्ष्य बच्चों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित रखना नहीं बल्कि उन्हें व्यावहारिक विज्ञान के उपयोग के बारे में जानकारी देना है. जिससे भारत आत्मनिर्भर बन सके.
इसे भी पढें:-लोकसभा अध्यक्ष ने UAE के संसदीय प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, स्वामीनारायण मंदिर को लेकर कही ये बात