नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है. चार बार विधायक रह चुके हरशरण सिंह बल्ली ने बेटे संग रविवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. इस दौरान उनके बेटे सरदार गुरमीत सिंह ‘रिंकू’ बल्ली भी बीजेपी में शामिल हो गए. वह आम आदमी पार्टी के युवा चेहरे थे.
Former Delhi Minister Sardar Harsharan Singh Balli and his son Sardar Gurmeet Singh 'Rinku' Balli, Joins BJP in the presence of State President Shri @Virend_Sachdeva. pic.twitter.com/CP7i1ZaSyA
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 10, 2024
रविवार को हरशरण सिंह बल्ली ने दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और उनके पुराने सहयोगी सुभाष आर्य और सुभाष सचदेवा की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की. मालूम हो कि हरशरण सिंह बल्ली हरिनगर से चार बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा वह भाजपा की मदनलाल खुराना सरकार में मंत्री भी रहे हैं. मालूम हो कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं और इन पर फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने प्रस्तावित हैं. हरशरण सिंह बल्ली के बीजेपी में जाने से आप को बड़ा झटका लगा है.