Summer Vacations 2024: दिल्ली के स्कूलों में इस दिन से होंगी गर्मी की छुट्टियां, जानें कब खुलेगा स्कूल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi School Summer Vacations 2024 To Begin Soon: मई का महीना शुरू हो चुका है और इस समय देशभर में गर्मी अपने चरम पर है. चिलचिलाती गर्मी और तेज धूप ने लोगों का बूरा हाल कर दिया है. दिन प्रतिदिन पारा चढ़ रहा है. ऐसे में अलग-अलग राज्यों में या तो स्कूल बंद कर दिए गए हैं या उनका समय बदल दिया गया है. वहीं अब राजधानी दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली है.

अगले शनिवार से स्कूलों में छुट्टी कर दी जाएगी. यानी करीब दस दिन स्कूल और खुलेंगे, इसके बाद समर वैकेशन शुरू हो जाएंगे. दिल्‍ली के स्‍कूलों में 11 मई से समर वैकेशन शुरू हो रहा है जो 30 जून को समाप्‍त होगा. फिर जुलाई में 1 तारीख से स्कूल खुलेंगे.

डीओई ने जारी किया था कैलेंडर

डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, दिल्ली ने बहुत पहले एकेडमिक कैलेंडर लॉन्च किया था, जिसमें ये जानकारी दी गई थी कि स्कूल में 11 मई से गर्मी की छुट्टी शुरू हो जाएगी. इस प्रकार यहां के स्कूल एक महीने 19 दिन बंद रहेंगे. बता दें कि दिल्ली के स्कूलों के लिए जरूरी होता है कि सभी छुट्टियों के बावजूद स्कूल 220 दिन खुले रहें.

कब होंगा विंटर वेकेशन

दिल्ली के स्कूलों के लिए एकेडमिक कैलेंडर फरवरी में ही रिलीज किया गया था. इसके जारी कैलेंडर के अनुसार, गर्मी की छुट्टी 11 मई से और सर्दी की छुट्टी 1 जनवरी 2025 से होंगी. 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक स्कूल की छुट्टी रहेगी. बता दें कि हाल ही में दिल्‍ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद स्कूलों को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया था.

कहां कब से छुट्टी

झारखंड में 30 अप्रैल से ही कक्षा 8 तक के लिए स्कूल की छुट्टी कर दी गई है. 9 से 12 तक के लिए स्कूल 7:00 बजे से 11.30 बजे तक खुल सकते हैं. महाराष्ट्र में 18 अप्रैल तो पश्चिम बंगाल में 22 अप्रैल से स्कूल बंद हैं. बिहार में 15 अप्रैल से 15 मई तक स्कूल की छुट्टी है. छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से 14 जून तक और उत्‍तर प्रदेश में 21 मई से 30 जून तक स्‍कूल बंद रहेंगे. राजस्थान में 17 मई से 23 जून तक स्कूल की छु‍ट्टी रहेगी.

ये भी पढ़ें :- Rupali Ganguly joins BJP: टीवी की ‘अनुपमा’ की राजनीति में एंट्री, बीजेपी में हुईं शामिल रुपाली गांगुली

 

 

Latest News

2030 तक 60 प्रतिशत बढ़ेगी प्राकृतिक गैस की खपत, सीजीडी सेक्टर रहेगा प्रमुख ड्राइवर: PNGRB रिपोर्ट

भारत की नेचुरल गैस खपत (Natural Gas Consumption) में 2030 तक लगभग 60% की बढ़त देखने को मिल सकती...

More Articles Like This

Exit mobile version