13 मई की घटना को लेकर छलका Swati Maliwal का दर्द, बोलीं- काश इतना जोर मनीष सिसोदिया जी…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Delhi: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ कथित मारपीट और बदसूलकी के आरोप में अरेस्‍ट कर लिया है. इस बीच, स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने आम आदमी पार्टी पर उसके साथ मारपीट के आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्‍होंने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी याद किया.

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने दिल्‍ली सीएम के पीए बिभव कुमार पर 13 मई को उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. स्वाति ने ट्वीट किया- किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे. आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं, एक ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज गायब किए और फोन फॉर्मेट किया. काश इतना जोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता. वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता.

क्या है मामला

स्वाति मालीवाल द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार 13 मई को सीएम आवास में बिभव कुमार ने मारपीट की है. वह सीएम से मिलने गयी थी, तभी बिभव ने कथित रूप से इस तरह की घटना को अंजाम दिया. अब तक इस मामले में दो वीडियो सामने आ चुके हैं. वहीं आप की ओर से मामले को लेकर कहा जा रहा है कि स्वाति को भाजपा ने मोहरा बनाया है.

यह भी पढ़े: Pakistan: एक बार फिर खैबर पख्तूनख्वा में लड़कियों के स्कूल में बमबारी

Latest News

DBT से आई लीकेज में कमी, पिछले 10 वर्षों में भारत ने बचाए 3.48 लाख करोड़ रुपये: Report

भारत के प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) सिस्टम के तहत लीकेज में कमी आने के साथ कुल 3.48 लाख करोड़...

More Articles Like This

Exit mobile version