New Delhi: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों मुख्यमंत्री आतिशी के साथ सड़कों पर उतरकर उसका निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में वीरवार को उन्होंने नॉर्थ कैंपस की सड़क का निरीक्षण किया. इसके बाद शुक्रवार को वे रोशनआरा रोड एक्सटेंशन का निरीक्षण करने पहुंचे. वहीं, राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने उन्हें मुंडका जाने की सलाह दी.
केजरीवाल और आतिशी पर स्वाति मालीवाल ने साधा निशाना
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ये मुंडका की आज की वीडियो है. मेरा निवेदन है माननीय CM 1 और CM 2 से कि कृपया यहां भी ‘औचक निरीक्षण’ करने आएं. 1 साल से लाखों लोग हर दिन नर्क की जिंदगी जी रहे हैं. कई कई घंटे के जाम रोज लगते हैं. एक्सीडेंट हो रहे हैं. फैक्टरियों पर ताले लग रहे हैं. काम व्यापार बंद हो रहे हैं. बारिश बरसे या न बरसे, यहां हमेशा पानी भरा रहता है और गड्ढों कि तो पूछें मत. जनता के साथ ये जुल्म मत करो.
ये मुंडका की आज की वीडियो है। मेरा निवेदन है माननीय CM 1 और CM 2 से कि कृपया यहाँ भी “औचक निरीक्षण” करने आएँ।
1 साल से लाखों लोग हर दिन नर्क की ज़िंदगी जी रहे हैं। कई कई घंटे के जाम रोज़ लगते हैं, एक्सीडेंट हो रहे है, फ़ैक्टरियों पर ताले लग रहे हैं, काम व्यापार बंद हो रहे है।… pic.twitter.com/cNE1xxgp1h
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 27, 2024
यह भी पढ़े: Japan: जापान के नए प्रधानमंत्री बने शिगेरु इशिबा, 1 अक्टूबर को किशिदा और उनके कैबिनेट मंत्री देंगे इस्तीफा