कोरोना में जान गंवाने वाले इन पांच लोगों के परिजनों को मिलेंगे 1-1 करोड़ रुपये, CM आतिशी ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
New Delhi: कोविड महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पांच लोगों के परिजनों को दिल्ली सरकार 1-1 करोड़ देने जा रही है. इस प्रस्ताव को सीएम आतिशी ने मंजूरी दे दी है. इस मौके पर सीएम आतिशी ने कहा, दिल्ली के लोगों ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा करने का काम किया और अपने जीवन का बलिदान दिया. उन्होंने कहा, दिल्ली सरकार इनके जज़्बे को सलाम करती है. आपको बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली सरकार कोविड-19 के दौरान जान गंवाने वाले 92 लोगों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दे चुकी है.

कोरोना महामारी पूरी मानवता के लिए एक भयानक संकट-आतिशी

सीएम आतिशी ने आगे कहा कि बेशक इस राशि से दिवंगत लोगों के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती. लेकिन, उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया जरूर मिलेगा. उन्‍होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी पूरी मानवता के लिए एक भयानक संकट थी. इस संकट ने सभी के मन में डर भय पैदा कर दिया था. लेकिन, हमारे कई लोगों ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दिल्ली को इस संकट से उबारने का काम किया. इसमें डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सहायक स्टाफ, सफाई-कर्मचारियों सहित हजारों लोगों ने दिन-रात काम करते हुए इस महामारी से लड़ने का काम किया और कई लोग इसकी चपेट में भी गए अपनी जिंदगी गंवा बैठे. सीएम ने आगे कहा कि सरकार हमेशा इन लोगों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

इन लोगों के परिजनों को मिलेगी राशि

  1. संजय मनचंदा- फार्मासिस्ट एसडीएमसी
  2. रवि कुमार सिंह- जूनियर असिस्टेंट, मेडिकल कालेज
  3. वीरेंद्र कुमार- सफाई कर्मी, हंगर रिलीफ सेंटर
  4. भवानी चंद्र- दिल्ली पुलिस, एएसआई
  5. मो. यासीन- प्राइमरी टीचर

More Articles Like This

Exit mobile version