दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना हुई पहली फ्लाइट लगे ‘जय श्री राम’ के नारे, देखे VIDEO

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या धाम का उद्घाटन किया. इसके बाद महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम के लिए दिल्ली से इंडिगो की पहली फ्लाइट रवाना हुई.

उत्साह के बीच यात्रियों ने लगाए जय श्री राम के नारे
दिल्ली से अयोध्या धाम के लिए पहली फ्लाइट के रवाना होने से पहले इंडिगो के पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर ने यात्रियों का स्वागत किया. इस दौरान विमान में सवार यात्रियों ने उत्साह के बीच ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाए.

1450 करोड़ की लागत से विकसित हुआ एयरपोर्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम का आज उद्घाटन किया. इस एयरपोर्ट के चरण-1 को 1450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा.

More Articles Like This

Exit mobile version