Garden Tourism Festival: दिल्ली में इस दिन से शुरू होगा गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल! जानें टिकट और समय

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Garden Tourism Festival: मौसम अब करवट ले रहा है. सर्दी के जाने और गर्मी के आने के बीच का समय बहुत ही सुहावना होता है. वसंत ऋतु में पेड़-पौधे रंग-बिरंगे फूलों से लद जाते हैं. इन्हें देखकर एक अलग ही आनंद की अनुभूति होती है. 2 फरवरी से दिल्ली में राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान आम लोगों के लिए खोल दिया गया है.

जहां जाकर आप तरह-तरह के फूलों की खूबसूरती को बिल्‍कुल पास से देख सकते हैं, लेकिन जल्द ही ऐसा एक और ऑप्शन लोगों को मिलने वाला है, क्योंकि 16 फरवरी से शुरू होने जा रहा है गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल. जो 18 फरवरी तक चलेगा. यह दिल्ली पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित होने वाला वार्षिक उत्सव है, जिसमें दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से तरह-तरह के फूल, पौधे देखने को मिलते हैं. इस फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रम, वर्कशॉप, प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं और खाने-पीने के ऑप्शन्स भी मौजूद होते हैं.

कब से कब तक चलेगा फेस्टिवल?

36वां गार्डन टूरिज्‍म फेस्टिवल 16 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा. इस फेस्टिवल में कई प्रकार के खूबसूरत फूलों का दीदार करने का मौका मिलेगा.

देखने को मिलेंगे ये फूल-पौधे

इस फेस्टिवल में अलग-अलग प्रकार के डाहलिया, टेरारियम, औषधीय पौधे, पत्ते, हर्बल पौधे, कैक्टस, बोन्साई, बोगनवेलिया, सब्जियां और इंडोर और आउटडोर पौधों का भी प्रदर्शन होगा. 500 से ज्यादा किस्म के पौधे लगाए जाएंगे.

क्या होगा खास?

इस फेस्टिवल में आने वाले लोगों के लिए कई तरह की एक्टिविटीज का भी आयोजन किया जाएगा. बच्चों के लिए एक एडवेंचर पार्क, 17 फरवरी को बच्चों के लिए ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता, 18 फरवरी को मैजिक शो होगा. वर्कशॉप्स का भी आयोजन होगा. साथ ही एक मिनी फूड फेस्टिवल भी आयोजित किया जाएगा.

जाने का समय और टिकट

आप यहां सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक तक जा सकते हैं. वीक डे में यहां टिकट प्राइज 40 रुपए प्रति व्यक्ति रखी गई है और वीकेंड में 50 रुपए प्रति व्यक्ति है. 12 वर्ष से कम आयु के बच्चे और वरिष्ठ नागरिक निःशुल्क प्रवेश कर सकते हैं.

नजदीकी मेट्रो स्टेशन

गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल के लिए आपको येलो लाइन लेकर साकेत मेट्रो स्टेशन आना होगा. यहां से आटो या रिक्शा लेकर गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज पहुंच सकते हैं.

किसने की थी इस फेस्टिवल की शुरुआत?

साल 2004 में गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित ने की थी. इस फेस्टिवल का आयोजन जनता के बीच पर्यावरण और बागवानी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के मकसद से किया जाता है. इसका आयोजन कुतुब हेरिटेज जोन के पास स्थित 20.5 एकड़ के पार्क गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज में किया जाता है.

ये भी पढ़े: Ischemic Stroke: क्या है इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक बीमारी, जिसकी जद में आए हैं बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती!

More Articles Like This

Exit mobile version