नई दिल्लीः आज संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि है. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता बुधवार सुबह संसद परिसर पहुंचे.
लाखों लोगों के भीतर उम्मीद जगाई बाबा साहेब के संघर्षों ने
बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान के निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पीएम ने कहा कि उनके संघर्षों ने लाखों लोगों के भीतर उम्मीद जगाई है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और अन्य नेताओं ने भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इन लोगों ने भी दी श्रद्धांजलि
वहीं, महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने मुंबई में संविधान निर्माता अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.