Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच जहरीली हुई दिल्‍ली की हवा, 350 के पार पहुंचा AQI

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में शीतलहर के बीच वायु गुणवत्ता बिगड़कर “बहुत खराब” श्रेणी में पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार सुबह 6 बजे एक्यूआई 349 दर्ज किया गया. IMD ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरे की आशंका जताई है.

गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान

दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 23 से 26 डिग्री सेल्सियस और 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच है.दिल्ली में 22 जनवरी और 23 जनवरी को गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है, जबकि सप्ताह के बाकी दिनों में कोहरा छाया रहेगा.

AQI खतरनाक स्तर पर पहुंचा

दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई इस प्रकार है: आनंद विहार (407), विवेक विहार (390), वजीरपुर (381), अशोक विहार (366), चांदनी चौक (347), द्वारका-सेक्टर 8 (379), जहांगीरपुरी (373), आईटीओ (370), लोधी रोड (360), नजफगढ़ (310), आर के पुरम (380), रोहिणी (370), शादीपुर (331). दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के मुताबिक 20 से 21 जनवरी तक वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रहने की संभावना है. जबकि अगले छह दिनों तक वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ से ‘खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है.

जीआरएपी-3 हटाया गया

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शुक्रवार को संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत चरण-III उपायों को रद्द कर दिया, जो वायु गुणवत्ता में गिरावट के बाद दिल्ली-एनसीआर में तुरंत प्रभावी हो गए. हालांकि, मौजूदा जीआरएपी उपायों के चरण-I और II के तहत कार्रवाई तेज कर दी गई है ताकि एक्यूआई को और नीचे गिरने से रोका जा सके. जीआरएपी III उपायों को रद्द करते हुए, सीएक्यूएम ने कहा कि अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों और तेज हवा की गति के कारण आने वाले दिनों में एक्यूआई के ‘बहुत खराब’ श्रेणी के निचले छोर पर रहने की संभावना है. यह भविष्यवाणी आईएमडी/आईआईटीएम द्वारा प्रदान की गई वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमानों के आधार पर की गई है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, रविवार को शाम 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 368 (“बहुत खराब”) था, जो शनिवार के शाम 4 बजे के 255 (“खराब”) से 100 से अधिक अंकों की वृद्धि दर्शाता है. सुप्रीम कोर्ट ने ग्रैप के चरण 3 को लागू करने के लिए 350 की संशोधित सीमा निर्धारित की, जो पहले की सीमा 400 से कम थी. हालांकि, रात 8 बजे तक एक्यूआई गिरकर 360 पर आ गया, जिससे सीएक्यूएम को प्रतिबंधों को लागू करने में देरी करनी पड़ी. ग्रैप चरण 3 को 16 जनवरी को रद्द कर दिया गया था, जब दिल्ली का एक्यूआई दूसरे दिन 300 से नीचे रहा था.

–आईएएनएस

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

आज, 20 जनवरी को आरोग्य भवन बरियातु स्थित वनबन्धु परिसर में एकल अभियान संभाग स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता/दक्षिण झारखंड...

More Articles Like This

Exit mobile version