World Book Fair 2024: दिल्ली के प्रगति मैदान में वर्ल्ड बुक फेयर 2024 का आगाज हो गया है. किताब मेले का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित हॉल नंबर 1 से 5 में किया जा रहा है. 10 फरवरी से शुरू हुआ ये बुक फेयर 18 फरवरी तक चलेगा. सीईओ स्पीक ऑफ़ फ़ोरम ऑफ़ पब्लिशिंग का ग्यारहवाँ संस्करण होटल अंबेडकर में संपन्न हुआ, जिसमें मिलिंद सुधाकर मराठे, राज्य मंत्री सुभाष सरकार, एनबीटी के डायरेक्टर युवराज मलिक और भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय भी शामिल हुए.
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मिलिंद सुधाकर मराठे ने कहा कि एनबीटी लगातार पुस्तकों को प्रमोट कर रहा है. उन्होंने कहा कि बुक कल्चर को कैसे प्रमोट किया जाए, इस पर चर्चा होती है.
एआई की चुनौतियों पर भी उन्होंने विस्तार से बताया. दिल्ली विश्व पुस्तक मेले की गेस्ट ऑफ़ ऑनर कंट्री सऊदी अरब के डेलीगेट्स ने भी इसमें भाग लिया.
इस अवसर पर राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष सरकार ने विभिन्न देशों के राजदूतों, नेशनल बुक ट्रस्ट के चेयरमैन मिलिंद सुधाकर मराठे, भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेन्द्र राय सहित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. डॉक्टर सुभाष ने एआई की चुनौतियों पर अपने विचार रखे. इस कार्यक्रम में एनबीटी के डायरेक्टर युवराज मलिक ने भी अपने विचार रखे.
ये भी पढ़े: World Book Fair 2024 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के CMD उपेन्द्र राय