Putin: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भारत को बताया ‘महान देश’, बोले- इसे वैश्विक महाशक्ति…

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मॉस्कोः एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि लगातार भारत और रूस में सहयोग बढ़ रहा है. पुतिन ने भारत को महान देश बताते हुए कहा कि भारत की आर्थिक तरक्की और इसकी विशालता को ध्यान में रखते हुए इसे वैश्विक महाशक्तियों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए. पुतिन ने ये बातें रूस के सोची शहर में वालदाई डिस्कशन क्लब नामक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.

‘लगातार विकसित हो रहे भारत-रूस के संबंध’
अपने संबोधन में पुतिन ने कहा कि ‘हम भारत के साथ अपने रिश्तों को विभिन्न क्षेत्रों में विकसित कर रहे हैं. भारत एक महान देश हैं. यह आर्थिक विकास के मामले में बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच भी प्रमुख है. इसकी जीडीपी 7.4 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. हर साल रूस और भारत के बीच सहयोग बढ़ रहा है.’ पुतिन ने सोवियत संघ के समय से भारत के साथ रूस के रिश्तों पर बात करते हुए दोनों देशों के रिश्तों को बेहद खास बताया. उन्होंने कहा कि सोवियत संघ ने भारत की आजादी में भी भूमिका निभाई थी.

पुतिन ने कहा, ‘भारत को वैश्विक महाशक्तियों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए. यह डेढ़ अरब लोगों का देश है और दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. इसकी संस्कृति बेहद प्राचीन है और इसमें भविष्य में विकास की अपार संभावनाएं हैं.’

रक्षा क्षेत्र में भी बढ़ा रहे हैं सहयोग
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और रूस रक्षा क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं के पास कई रूसी हथियार हैं. इससे दोनों देशों के बीच के भरोसे का पता चलता है. हम सिर्फ अपने हथियार भारत को बेचते ही नहीं हैं, बल्कि हम साथ मिलकर उन्हें डिजाइन भी करते हैं. मालूम हो कि भारत और रूस ने मिलकर ही ब्रह्मोस मिसाइल विकसित की है. ब्रह्मोस को भारत की ब्रह्मपुत्र और रूस की मोस्कवा नदी के नाम को जोड़कर ब्रह्मोस नाम दिया गया है. इस मिसाइल को भारत के डीआरडीओ और रूस के एनपीओ ने साथ मिलकर बनाया है.

Latest News

Earthquake in Papua New Guinea: भूकंप के तेज झटकों से दहला पापुआ न्यू गिनी, 6.9 रही तीव्रता

Earthquake in Papua New Guinea: पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन क्षेत्र में शनिवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 6.9...

More Articles Like This

Exit mobile version