Ram Mandir Pran Pratistha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज से विशेष पूजा की शुरुआत हो गई है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. राम मंदिर के उद्धाटन को लेकर बीजेपी देशभर में स्वच्छता अभियान चला रही है. बीते दिनों पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक के प्रसिद्ध कालाराम मंदिर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने अपील की थी कि पूरे देश में 22 जनवरी तक अपने आसपास के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं.
पूरे देश में खुशी की लहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अपील के बाद से बीजेपी के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और नेता इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं. इस अभियान में आज मंगलवार सुबह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी हिस्सा लिया. राजनाथ सिंह लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पहले भगवान पर चढ़े हुए फूलों को हटाया और उसके बाद मंदिर में पोंछा लगाकर सफाई की. हनुमान सेतु मंदिर में झाड़ू लगाने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं. इसके लेकर पूरे देश में खुशी की लहर है.
हनुमान तेहि परसा कर पुनि कीन्ह प्रनाम, ⁰राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहाँ बिश्राम।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने समस्त देशवासियों से आह्वान किया है कि सभी लोग अपने आस पास के मंदिरों में स्वच्छता के लिए श्रमदान करें।
आज लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में जाकर, #SwachhTeerth… pic.twitter.com/ePaBCU7R6I
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 16, 2024
जानिए पूरा कार्यक्रम
बता दें कि आज यानी 16 जनवरी से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत हो गई है. आज मंगलवार को प्रायश्चित एवं कर्म कुटी पूजन किया जाएगा. 17 जनवरी, बुधवार को रामलला की मूर्ति रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेगी. 18 जनवरी, गुरुवार के दिन शाम को तीर्थ पूजन और जलयात्रा होगी. 19 जनवरी, शुक्रवार को सुबह औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास और शाम में धान्याधिवास अनुष्ठान होगा. 20 जनवरी, शनिवार के दिन सुबह शर्कराधिवास, फलाधिवास और शाम को पुष्पाधिवास होगा. 21 जनवरी, रविवार को सुबह मध्याधिवास और शाम को शय्याधिवास अनुष्ठान होगा. 22 जनवरी, सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस एक हफ्ते के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी देश भर के मंदिरों में सफाई अभियान चला रही है. जिसमें बीजेपी के बड़े नेता से लेकर छोटे नेता तक सम्मिलित हो रहे हैं.