Shafiqur Rahman Barq Death News: उत्तर प्रदेश के संभल के सांसद सपा नेता शफीकुर्रहमान का निधन हो गया है. इनके निधन की खबर से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क लंबे समय से बीमार चल रहे थे. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जानिए कौन थे शफीकुर्रहमान बर्क
बता दें कि समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क 16वीं लोकसभा के सबसे बुजुर्ग सदस्य थे. वे तीन बार मुरादाबाद और दो बार संभल से सांसद चुने गए. शफीकुर्रहमान की पहचान मुसलमानों के बड़े नेता के रूप में थी. 11 जुलाई 1930 को संभल में जन्मे शफीकुर्रहमान बर्क चार बार विधायक भी रहे. पश्चिमी यूपी पर बर्क की मजबूत पकड़ थी. इन्हें सपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भी संभल से उम्मीदवार बनाया था. पश्चिमी यूपी में इनकी राजनीतिक पकड़ बहुत मजबूत थी.
समाजवादी पार्टी ने दी जानकारी
समाजवादी पार्टी ने मंगलवार सुबह X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट में बर्क के इंतकाल की जानकारी दी. पार्टी ने लिखा, ‘समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई बार के सांसद जनाब शफीकुर्रहमान बर्क साहब का इंतकाल, अत्यंत दु:खद. उनकी आत्मा को शांति दे भगवान. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई बार के सांसद जनाब शफीकुर्रहमान बर्क साहब का इंतकाल, अत्यंत दु:खद।
उनकी आत्मा को शांति दे भगवान।
शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहने का संबल प्राप्त हो।
भावभीनी श्रद्धांजलि ! pic.twitter.com/94zP5YZ9E9
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 27, 2024
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई बार के सांसद जनाब शफीकुर्रहमान बर्क साहब का इंतकाल, अत्यंत दु:खद।
उनकी आत्मा को शांति दे भगवान।
शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहने का संबल प्राप्त हो।
भावभीनी श्रद्धांजलि ! pic.twitter.com/AJwV2Y795s
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 27, 2024
पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
डॉ शफीकुर्रहमान बर्क यूपी की संभल लोकसभा सीट से सांसद थे. उन्होंने कई बार अपने बयानों को भी लेकर सुर्खियां बटोरी. हर मुद्दे पर उनकी अलग राय होती थी. विपक्षी पार्टी से सांसद होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इनकी तारीफ कर चुके हैं. यही नहीं शफीकुर्रहमान ने मोदी लहर यानी साल 2014 में बसपा के सिंबल पर लोकसभा चुनाव लड़ जीत हासिल की थी.