Singapore: सिंगापुर में कोविड-19 की नई लहर का खतरा, बढ़ रही मरीजों की संख्या

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Singapore: सिंगापुर कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से हैरान है. यहां कोविड-19 की नई लहर देखने को मिल रही है. कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पांच से 11 मई के बीच करीब 26000 मामले सामने आए. सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है.

मंत्री के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हम एक नई लहर की शुरुआत देख रहे हैं, जहां यह लगातार बढ़ रही है. इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि अगले दो से चार सप्ताह में लहर अपने चरम पर पहुंच सकती है. इसका मतलब साफ है कि जून के मध्य और अंत के बीच सिंगापुर में एक नई लहर देखने को मिलेगी.’

हर दिन आ रहे 250 मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) का कहना है कि पांच से 11 मई के बीच कोविड-19 मामलों की अनुमानित संख्या पिछले सप्ताह में 13,700 मामलों की तुलना में बढ़कर 25,900 हो गई. कोरोना महामारी के रोजाना आने वाले मामले 181 से बढ़कर लगभग 250 हो गए हैं.

बीमार व्यक्ति की घर पर देखभाल करने की सलाह
मंत्रालय ने कहा कि बिस्तार की क्षमता को बचाने के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं. सार्वजनिक अस्पतालों को अपने गैर-जरूरी वैकल्पिक सर्जरी के मामलों को कम करने और उपयुक्त रोगियों को संक्रमणकालीन देखभाल सुविधाओं में स्थानांतरित करने को कहा गया है. साथ ही हल्के फुल्के बीमार व्यक्ति की घर पर देखभाल करने को कहा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने उन लोगों से आग्रह किया, जिन्हें गंभीर बीमारी का सबसे बड़ा खतरा है. जैसे- 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्ति, चिकित्सकीय रूप से कमजोर व्यक्ति और वृद्ध देखभाल सुविधाओं के निवासी शामिल हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘एक हजार बेड की क्षमता एक क्षेत्रिय अस्पताल के बराबर है. इसलिए मैं सोचता हूं कि स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को आने वाले समय के लिए खुद को तैयार करना होगा.’

उन्होंने सिंगापुरवासियों को बीमार होने पर मास्क पहनने और घर पर रहने तथा टीकाकरण कराने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों या गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए साल में एक बार टीकाकरण कराना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्हें संक्रमण जल्दी चपेट में ले सकता है.

Latest News

जॉर्जटाउन में PM Modi ने भारतीयों को किया संबोधित, महाकुंभ-2025 में शामिल होने का दिया न्यौता

PM Modi in Georgetown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुनाया के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया....

More Articles Like This