वाशिंगटनः दोबारा राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ने के जो बाइडन के ऐलान के बाद कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति की उम्मीदवार होंगी. इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के अभियान ने रविवार दोपहर से सोमवार शाम के बीच 100 मिलियन डॉलर से अधिक की राशि जुटाई.
यह रिपोर्ट द हिल ने मंगलवार को जारी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अभियान में 1.1 मिलियन से अधिक व्यक्तिगत दाताओं ने योगदान दिया. हालांकि, द हिल ने अपनी रिपोर्ट में स्रोत का जिक्र नहीं किया है.
कमला हैरिस को मिल रहा समर्थन
डेमोक्रेटिक पार्टी में कमला हैरिस को खूब समर्थन मिल रहा है. उनके नाम का प्रस्ताव राष्ट्रपति जो बाइडन ने रखा था. जानकारी के अनुसार, सभी 50 राज्यों के पार्टी प्रमुख भी कमला के समर्थन में हैं. हालांकि, नैंसी पेलोसी और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चुप्पी साध रखी है. वहीं, बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन ने कमला हैरिस का खुलकर समर्थन किया है.