Ukraine Crisis: मंगलवार को हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन कीव पहुंचे. उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की. इस मुलाकात के बीच कई मुद्दों पर बात हुई.
रूस-युक्रेन के बीच पहली बार कीव पहुंचे हंगरी के पीएम
मालूम हो कि फरवरी वर्ष 2022 से रूस और युक्रेन के बीच जंग जारी है. इन दोनों देशों में से कोई भी हार मानने को तैयार नहीं है. इस जंग के बीच हंगरी के प्रधानमंत्री की यह कीव की पहली यात्रा है.
ओर्बन के प्रेस प्रमुख ने इस बात की पुष्टि की है की हंगरी बातचीत के लिए सुबह यूक्रेन की राजधानी पहुंचे थे. बर्टलान हवासी ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को देखते हुए बैठक का मुख्य विषय शांति स्थापित करना है. उन्होंने कहा कि ओर्बन और जेलेंस्की हंगरी-यूक्रेनी द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित वर्तमान मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे.