वॉशिंगटनः अर्लिंगटन नेशनल सेमेट्री में अपने कैंपेन अभियान को लेकर जाने के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि सैनिकों की कब्रगाह राजनीति की जगह नहीं है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिकी वापसी के दौरान मारे गए 13 अमेरिकी सैन्य सेवा सदस्यों के सम्मान में कब्रिस्तान में श्रद्धांजलि समारोह में भाग लिया था.
सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप कैंपेन की ओर से टिकटॉक पर पोस्ट यात्रा के वीडियो में उन्हें अर्लिंगटन से गुजरते और कब्र स्थलों का दौरा करते दिखाया गया है, जिसमें वह अफगानिस्तान वापसी को लेकर बाइडन प्रशासन की आलोचना कर रहे हैं. साथ ही बताया गया कि ट्रंप के कैंपेन स्टाफ के दो सदस्यों का कब्रिस्तान में एक अधिकारी के साथ विवाद भी हुआ था.