US: स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी के फाइनलिस्ट पहुंचे व्हाइट हाउस, ज्यादातर बच्चे भारतवंशी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US: स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता आयोजित हुई. स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी के विजेता और सात फाइनलिस्ट को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया गया. इस प्रतियोगिता के विजेता ब्रुहट सोमा थे, जो कि भारतीय-अमेरिकी हैं. स्पेलिंग बी में ज्यादातर फाइनलिस्ट भारतीय-अमेरिका हैं.

बृहस्पतिवार को स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी आयोजित हुई. जिसमें जजों ने 12 वर्षीय सातवीं कक्षा के छात्र ब्रुहट को विजेता घोषित किया. ब्रुहट सोमा ने 90 सेकेंड में 30 शब्द लिखे, जिमसें से 29 शब्दों की सही वर्तनी बताई. दूसरे फाइनलिस्ट फैजान जकी रहे. इस प्रतियोगिता के विजेता को 50,000 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा नगद पुरस्कार जीते.

शुक्रवार को व्हाइट हाउस ने उन्हें साउथ लॉन में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया. प्रतियोगिता के विजेता ब्रुहट सोमा सहित अन्य सात फाइनलिस्ट छात्रों को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया गया. इन युवा प्रतिभाओं के लिए यह सफर रोचक रहा. व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बिडेन ने कैनसस सिटी चीफ़्स का स्वागत किया. उनके चैंपियनशिप सीजन और सुपर बाउल LVIII में जीत का जश्न मनाया.

ब्रुहट संग व्हाइट हाउस में सात अन्य छात्रों में से चार अन्य भी भारतीय अमेरिकी थे. जिसमें कैलिफोर्निया से ऋषभ साहा और श्रेय पारिख, कोलोराडो से अदिति मुथुकुमार और उत्तरी कैरोलिना से अनन्या राव प्रसन्ना थे. व्हाइट हाउस के लॉन में सभी फाइनलिस्ट ने तस्वीरें खींची.

More Articles Like This

Exit mobile version