US NSA: ICET की बैठक के लिए भारत पहुंचे अमेरिकी NSA सुलिवन

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US NSA: लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन आज (सोमवार) को भारत पहुंचे. राज्य के उप सचिव कर्ट कैंपबेल और अन्य शीर्ष अधिकारी भी उनके साथ हैं.

सुलिवन ने एस. जयशंकर और डोभाल से की मुलाकात
सुलिवन नई दिल्ली में क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉलीज (ICET) की दूसरी बैठक में भाग लेने के लिए आए हैं. दिल्ली में उन्होंने आज केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय, वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने सोमवार को अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.

मालूम हो कि सुलिवन पहले फरवरी में भारत आने वाले थे, लेकिन अमेरिकी प्रतिबद्धताओं की वजह से यह संभव नहीं हुआ. इसलिए वार्षिक समीक्षा बैठक 17-18 जून के लिए पुनर्निर्धारित की गई थी. इस बैठक के बाद दोनों देश एक संयुक्त बयान देंगे, जिसमें आईसीईटी तंत्र की प्रगति और महत्व पर जोर दिया जाएगा. द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी चर्चा होने की संभावना है.

सुलिवन स्विटजरलैंड से सीधे पहुंचे भारत
बर्गेनस्टॉक में, स्विट्जरलैंड द्वारा आयोजित यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन के मौके पर सुलिवन ने रविवार को पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह iCET पहल की दूसरी बैठक के लिए स्विट्जरलैंड से सीधे भारत की यात्रा करेंगे.

Latest News

पांच दिन, तीन देश और 31 बैठकें…, कई मायनों में पीएम मोदी की ये विदेश यात्रा रही खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हालिया पाँच दिवसीय तीन देशों का दौरा ऐतिहासिक और खास दोनों रहा. 16 से 21...

More Articles Like This