UP News: किरावली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, श्रीराम और श्रीकृष्ण के अस्तित्व को नकारने वालों को लोकसभा चुनाव में वोट के लिए तरसा दें. माफिया के घर फातिहा पढ़ने वालों को पांच वर्ष के लिए घर भेज दें. भारत माता की जय, वंदे मातरम और गिर्राज जी महाराज की जय के साथ सीएम योगी ने सम्बोधन शुरू करते हुए कहा, यह पूरा क्षेत्र ब्रज भूमि का भाग है. यहां दुनिया कण-कण में श्रीकृष्ण के दर्शन करती है. यहां रहना आपका सौभाग्य है.
अयोध्या और काशी के बाद अब ब्रज भूमि का नंबर
सीएम योगी ने आगे कहा, अयोध्या और काशी के बाद अब ब्रज भूमि के विकास का नंबर आने वाला है. आगरा में आपका अपना एयरपोर्ट बन रहा है. रामनवमी पर राम मन्दिर में भगवान राम का सूर्य तिलक हुआ. एक तरफ कांग्रेस, सपा, बसपा कहते थे कि क्या प्रमाण हैं कि राम अयोध्या में हुए हैं. मोदी जी के चलते 500 वर्ष बाद अयोध्या में राम मन्दिर बना. सूर्याभिषेक के समय मोदी जी अयोध्या में नहीं थे, लेकिन उनका मन वहीं था. उन्होंने कहा, जो अपनी विरासत का सम्मान करेगा, उसे दुनिया में सम्मान मिलेगा. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया. सम्मान के साथ विकास के काम सरकार ने कराए हैं. सीएम योगी ने कहा, पाकिस्तान 1947 में बड़े दम्भ के साथ अलग हुआ था. भारत में आज 80 करोड़ लोगों ल को फ्री राशन मिल रहा है और पाकिस्तान में 23 करोड़ लोग भूखे मर रहे हैं.
‘सपा-बसपा के लोग गरीबों के हक पर डालते थे डाका’
सीएम योगी ने कहा, सपा-बसपा के लोग गरीबों के हक पर डाका डालते थे. जनधन खाते नहीं खुलने देते थे. सुविधा, सुरक्षा सबको, लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं. उन्होंने कहा, किसानों को मिल रही सुविधाओं के पीछे मोदी जी का नेतृत्व है. इसे किसानों तक पहुंचाने का काम राजकुमार चाहर करते हैं. आपके लिए गौरव की बात है कि आपका सांसद पूरे देश के किसानों के लिए काम कर रहे हैं. जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से अपील की कि चुनाव तक सभी स्वयं को प्रत्याशी समझें. तीसरे चरण के चुनाव को घर-घर जाएं. जाति के नाम पर वोट मांगने वाले सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने वाले हैं. राष्ट्रवाद, मोदी और विकसित भारत के लिए वोट करें.
यह भी पढ़े: Bareilly Crime: गोली से दिया थप्पड़ का जवाब, कर दी ईंट भट्टा मालिक की हत्या