Varanasi: शिव की नगरी काशी, नवरात्रि में शक्ति की भक्ति से गूंज रही है। शिव के आराध्य श्री राम के जन्मोत्सव के पर्व रामनवमी के पूर्व मंदिरों में अखंड रामचरितमानस का पाठ शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अष्टमी व रामनवमी के अवसर पर प्रमुख शक्तिपीठों व मंदिरों रामचरितमानस का अखंड पाठ किया जा रहा है। विश्व के सनातनियों के आस्था के केंद्र श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अखंड रामायण पाठ का शुरू हुआ। संस्कृति विभाग की ओर से वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों के और शहर के कुल 10 मंदिरों में भजन कीर्तन आदि का पाठ हो रहा है।
धर्म की नगरी काशी में चैत्र (वासंतिक) नवरात्रि में श्रद्धा,उत्साह और भक्ति का रंग चहुओर बिखर रहा है। प्रभारी संस्कृति अधिकारी डॉ राम नरेश पाल ने बताया कि वाराणसी के आठ ब्लॉक के एक-एक मंदिर और शहर के पौराणिक मान्यता वाले दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर एवं श्री राम मंदिर,कश्मीरीगंज, खोजवा में भी किया जा रहा है। इसके अलावा आम श्रद्धालु नगर से लेकर गॉव तक मंदिरों में भजन कीर्तन कर कर रहे है।
श्री काशी विश्वनाथ धाम में राम नवमी के पावन उपलक्ष्य के अवसर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। 5 अप्रैल को प्रातः चैत्र दुर्गाष्टमी पर्व से प्रारंभ हो गया है, यह अखण्ड रामायण दिनांक 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी की तिथि पर पूर्ण होगा।