‘आनंदा दूध डेयरी’ की इस यूनिट पर मंडरा रहा बंद होने का खतरा, लोगों ने काटा हंगामा; जानिए पूरा मामला

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kanpur Dehat, सलीम सिद्दीकी: कानपुर देहात ‘आनंदा दूध डेयरी’ मे दूध सप्लाई करने वालों ने बुधवार को जमकर हंगामा काटा. डेयरी को दूध सप्लाई करने वालों का आरोप है कि आनंदा दूध डेयरी बंदी की कगार पर है.

लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकांश कर्मचारी फरार हो चुके है. वहीं लोगों का कहना है कि डेयरी से उपकरण भी हटाए जा चुके है साथ ही सप्लायरों को लगभग 2 करोड़ से अधिक पैसा कंपनी द्वारा दिया जाना है. हालांकि, डेयरी मे मौजूद आनंदा डेयरी के मैनेजर ने स्वीकार किया कि डेयरी बंद हो रही है, लेकिन दूध सप्लायरों का पूरा भुगतान किया जाएगा.

आनंदा डेयरी बंद के कागार पर

कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र मे बनी ‘आनंदा दूध डेयरी’ बंद हो रही है. डेयरी मे काम करने वाले अधिकांश कर्मचारी डेयरी छोड़ जा चुके है. आनंदा दूध डेयरी पर तकरीबन 60 दूध सप्लायरों का लगभग ढाई करोड़ रुपयों का भुगतान बकाया है. लिहाज़ा डेयरी मे दूध सप्लाई करने वालों ने ‘आनंदा दूध डेयरी’ मे बुधवार को हंगामा काटा.

जानकारी के मुताबिक दूध सप्लायरों का आरोप है कि डेयरी द्वारा महज़ 5 दिन मे भुगतान कर दिया जाता है. वहीं, मौजूदा समय मे 20 दिन से ज़्यादा का वक्त बीत चूका है, लेकिन अभी तक किसी भी सप्लायर का भुगतान नहीं किया गया है. अपना पैसा मांग रहे सप्लायरो को आशंका है कि आनंदा दूध डेयरी सप्लायरो का बिना भुगतान किये नौ दो गयारह हो सकती है.

ज्ञात हो कि इस सन्दर्भ मे आनंदा दूध डेयरी के अधिकारियों से बात करने के दौरान डेयरी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि दूध सस्ता होने के कारण अकबरपुर यूनिट बंद कि जा रही है. कम्पनी भाग नहीं रही है. सबका भुगतान किया जाएगा. हमारा भी करोड़ो रुपयों के उपकरण सप्लायरों के पास है. सप्लायर हमारे दिए गए उपकरण वापस कर दे और अपना बकाया रुपया ले जाएं. फिलहाल मामले का निपटारा होता नज़र नहीं आ रहा है.

यह भी पढ़ें: Panchkula Crime: सेवानिवृत्त कर्नल, उनकी पत्नी और नौकरानी पर हमला, एक की मौत

Latest News

Manoj Kumar Death: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Manoj Kumar Death: देशभक्ति फिल्मों के माध्यम से दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाने वाले हिंदी सिनेमा जगत...

More Articles Like This