UP ASP Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी सरकार ने तबादला एक्सप्रेस चलाई है. बता दें कि योगी सरकार ने शनिवार को 6 ASP के ट्रांसफर कर दिए हैं. जिसमें 5 अफसरों का एक दूसरे जगह ट्रांसफर तो वहीं, सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात अफसर असित श्रीवास्तव का ट्रांसफर कैंसिल कर दिया गया है. आइए जानते हैं, किसे कहां भेजा गया है…
जानें- किसे कहां भेजा गया?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है, उसमें अयोध्या में यातायात और प्रोटोकॉल का जिम्मेदारी संभाल रहे राजेंद्र कुमार गौतम को डीजीपी मुख्यालय का जनसंपर्क अधिकारी का पदभार सौंपा गया है. वहीं, जनसंपर्क अधिकारी अभय नाथ त्रिपाठी का भर्ती बोर्ड के लिए पूर्व में हुआ तबादला आदेश निरस्त करते हुए अब इटावा में एएसपी सिटी नियुक्त किया गया.
ये भी पढ़ें- J&K के ले. गवर्नर मनोज सिन्हा बोले- दम तोड़ रहा आतंकवाद, ‘कश्मीर में सुरक्षा के हालात बंगाल से बेहतर’
ASP अयोध्या को भेेजा गया अयोध्या
इसके अलावा, वाराणसी में कार्यरत एएसपी एलआईयू अयोध्या प्रसाद सिंह को अयोध्या का एएसपी ट्रैफिक एवं प्रोटोकॉल बनाया गया है. वहीं, इटावा में तैनात कपिल देव सिंह को पीएसी मुख्यालय भेजा गया है. इसके साथ ही सीबीसीआईडी में तैनात निवेश कटियार को गोरखपुर का एएसपी क्राइम बनाया गया है.
CM सिक्योरिटी में तैनात अफसर का ट्रांसफर कैंसिल
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात अफसर असित श्रीवास्तव का गाजीपुर के लिए पूर्व में हुए तबादला आदेश को कैंसिल कर दिया गया है.