Ayodhya Airport: हवाई जहाज से रामनगरी जाने की है प्लानिंग, फ्लाइट का किराया जान उड़ जाएंगे होश

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya Airport: भगवान राम की नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेजी से चल रही है. साथ ही भगवान श्रीराम के विराजमान होने से पहले अयोध्या आने वाले भक्‍तों के लिए आने जाने की व्‍यवस्‍था सुलभ करने की कवायद तेजी से चल रही है. राम मंदिर के साथ ही अयोध्‍या में शानदार अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है. आने वाले 30 दिसंबर को प्रधानमं‍त्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. जानकारी के अनुसार, अयोध्या में श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन से पहले शुक्रवार को फ्लाइट का ट्रायल रन शुरू हुआ.

इस दिन से शुरू होगी सेवाएं

रामनगरी अयोध्या में श्रीराम अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है. अब पूरे देश के कहीं से भी कभी भी आप धर्म नगरी अयोध्या मात्रा कुछ ही घंटे में पहुंच पाएंगे. बीते दिनों भारतीय वायु सेवा के एआर बस ए 320 में अयोध्या हवाई अड्डे पर सफल लैंडिंग भी की है. प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद 6 जनवरी से आवागमन की सेवाएं शुरू कर दी जाएगी. अयोध्या से दिल्ली, अहमदाबाद के अलावा कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु के साथ-साथ गोवा के लिए भी इंडिगो की फ्लाइट सेवा शुरू होगी.

प्राण-प्रतिष्ठा पर इतना है किराया

मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्‍या के लिए नई दिल्ली से एयर इंडिया और इंडिगो की पहली फ्लाइट 30 दिसंबर को एयरपोर्ट अयोध्या (Ayodhya Airport) पहुंचेगी. इसके बाद इंडिगो की फ्लाइट 6 जनवरी और एयर इंडिया की फ्लाइट 16 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए शुरू कर दी जाएगी. बात करें शुरुआती किराए की तो अयोध्या से दिल्ली तक का किराया लगभग 3600 रुपये है. वहीं अगर बात भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए की जाए तो दो दिनों तक यानी की 20 जनवरी को टिकट के दाम 12000 रुपये से अधिक है.

14000 रुपये किराया

जानकारी के अनुसार, 21 जनवरी को केवल एयर इंडिया की फ्लाइट का किराया लगभग 14000 रुपये है. 11 जनवरी से अयोध्या से अहमदाबाद और अहमदाबाद से अयोध्या के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी. अगर उस दिन की टिकट की बात करें तो लगभग 4500 रुपए प्रति व्यक्ति टिकट का किराया लगेगा.  लेकिन 19 जनवरी से 22 जनवरी तक के बीच लगभग 15000 रुपये यह किराया पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें :-  

Latest News

LG वी के सक्सेना ने की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Delhi: "मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता...

More Articles Like This