Ayodhya Ram Mandir: रविवार (11 फरवरी) को रामनगरी ही यूपी की राजधानी प्रतीत होगी. राज्य सरकार रविवार को अयोध्या में होगी. भारतीय जनता पार्टी व अन्य दलों के सभी विधायक एवं विधान परिषद सदस्य व आयोगों के पदाधिकारीगण कल रामनगरी (अयोध्या) आएंगे. इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने आरंभ कर दी है.
अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडलों ने रामलला के किए दर्शन
अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडलों का आना भी आरंभ हो चुका है. सूरीनाम के संसदीय दल और फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद भी रामलला का दर्शन कर चुके हैं.
दौरे को किया गया था री-शेड्यूल
राज्य सरकारों की कैबिनेट का अयोध्या दौरा 1 फरवरी से ही प्रस्तावित था. लेकिन, अयोध्या में श्रद्धालुओं की अत्याधिक संख्या के दृष्टिगत इस दौरे को री-शेड्यूल किया गया है.
यूपी कैबिनेट 11 जनवरी को आएगी अयोध्या
यूपी कैबिनेट व विधायकों का अयोध्या दौरा पहले 1 फरवरी को प्रस्तावित था, जो अब 11 फरवरी को होगा. कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों संग रामलला के दर्शन के लिए पहुंचेंगे.
ये भी पढ़े: लोकसभा में ऐतिहासिक राम मंदिर पर चर्चा शुरू, भगवान राम सबके हैं; जानिए किसने क्या कहा?