Ayodhya: मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे हैं. सीएम सबसे पहले हनुमंतलला के दरबार में पहुंचे और और दर्शन-पूजन किया. मंगलवार होने के नाते हनुमानगढ़ी में भारी भीड़ है. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन ने जगह-जगह बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को रोका है ताकि मुख्यमंत्री के आवागमन में कहीं कोई परेशानी ना हो.
सीएम के पहुंचते ही श्रद्धालु करने लगे जय श्रीराम का जयघोष
मुख्यमंत्री के हनुमानगढ़ी के प्रवेश द्वार पर पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम का जयघोष शुरू किया तो सीएम योगी ने भी हाथ हिलाकर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया. पांच मिनट दर्शन-पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी हनुमानगढ़ी से रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए. रामलला पहुंच सीएम ने दर्शन-पूजन करते हुए रामलला की आरती उतारी.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी पर चर्चा करेंगे सीएम
रामलला के दर्शन के बाद वे सीएम विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे फिर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ भी बैठक कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी पर चर्चा करेंगे. रामनगरी के साधु-संतों से मुलाकात करने की भी योजना है.