Ayodhya: सीएम योगी आदित्यनाथ महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचे. यहां से सीएम सड़क मार्ग से हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हुए और हनुमंत लला का दर्शन करने के बाद राम जन्मभूमि पहुंचकर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई. इसके बाद सीएम शभर से बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं की सुगम दर्शन व्यवस्था का जायजा लेंगे.
सीएम योगी की ओर से तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र का निरीक्षण भी किया जाएगा. सीएम के ही निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ट्रस्ट से बातचीत कर इसे शुरू कराया है.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath visited and offered prayers at the Ram Temple in Ayodhya pic.twitter.com/YTnLv5szD1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 29, 2024
सीएम करेंगे बैठक
निरीक्षण और भ्रमण के बाद सीएम योगी राम मंदिर परिसर में एलएंडटी के सभाकक्ष में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय सहित अन्य ट्रस्टियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में रोजाना लाखों की संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं को व्यवस्थित ढंग से रामलला के दर्शन करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा.