Ayodhya: बोले CM योगी- अयोध्या से नफरत करने वाले सोशल मीडिया पर कर रहे दुष्प्रचार

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Yogi in Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित वृहद रोजगार मेला को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि जिन्हें अयोध्या का विकास अच्छा नहीं लग रहा और जो इस नगरी से नफरत करते हैं, वे सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार कर रहे हैं. इसके लिए फेक न्यूज चलाई जा रही है.

सीएम योगी ने कहा…
सीएम योगी ने कहा कि अभी हाल ही में ऐसे लोगों ने ही यह दुष्प्रचार किया कि अयोध्या की 13000 एकड़ भूमि तीन लोगों को आवंटित कर दी गई, जबकि ऐसा कोई आवंटन नहीं किया गया. इसी तरह धर्मपथ और रामपथ पर 3800 स्ट्रीट लाइट चोरी होने की सूचना प्रसारित की गई, जबकि इन लाइटों को वेंडर ने लगाया ही नहीं था और पैसा निकालने के लिए साजिश रची थी. अब वेंडर शिकंजे में आ गया है. जल्द ही उसके आकाओं को भी फंदे में लिया जाएगा.

सीएम ने छात्र-छात्राओं को वितरित किया टैबलेट और स्मार्टफोन
उन्होंने कहा कि अयोध्या को कटघरे में खड़ा करने के साथ ही साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है. यह वही लोग हैं जो दुष्कर्मियों के समर्थन में खड़े होते हैं. अयोध्या में निहत्थे लोगों पर इन्हीं लोगों ने गोलियां चलवाई थी. हर दुष्कर्मी और अपराधी को निर्दोष साबित करना इन लोगों ने अपना लक्ष्य बना लिया है. इन लोगों के साथ सद्भाव से नहीं, सख्ती से पेश आया जाएगा. इस अवसर पर सीएम योगी ने अपने हाथों से 13 छात्र- छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किया.

इसी कड़ी में 12 युवाओं को अपने सीएम ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने 78 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

More Articles Like This

Exit mobile version