Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले शुक्रवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं. सीएम योगी रामनगरी में करीब पांच घंटे रहेंगे. इस दौरान वे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लेंगे. साथ ही अधिकारियों संग बैठकर सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा भी करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी का हेलीकॉप्टर करीब 11.10 पर राम कथा पार्क पर उतरेगा.
वहां से वे सीधे हनुमानगढ़ी जाएंगे और दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद रामलला का भी आशीर्वाद लेंगे और जन्मभूमि परिसर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी का जायजा लेंगे. 12:00 बजे वे रामलला की आरती में शामिल होंगे. नगर निगम के द्वारा बनाई जा रही हनुमान गुफा पर टेंट सिटी का भी अवलोकन करेंगे. इसके अलावा साकेत पेट्रोल पंप के पास नगर निगम की ओर से स्थापित टेंट सिटी का भी निरीक्षण करेंगे. सीएम योगी उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की ग्रीन फील्ड टाउनशिप का भी जायजा लेंगे.
इसके बाद दोपहर करीब 01:20 बजे पर्यटन विभाग की ओर से बनाई जा रही ट्रेन सिटी का भी निरीक्षण करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 01:30 बजे सरयू में सोलर बोट का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद सीएम योगी करीब 01:40 बजे सरयू अतिथि गृह पहुंचेंगे और यहां लगभग आधे घंटे विश्राम करेंगे. फिर 02.15 बजे वे राम कथा संग्रहालय पहुंचेंगे और प्राण प्रतिष्ठा के लिए समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद शाम 04:05 बजे वे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.