Ayodhya News: सीएम योगी ने रामचंद्र दास परमहंस की मूर्ति का किया अनावरण, जानिए क्या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya News: बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गया है. बांग्लादेश में कई जगहों पर मंदिरों में तोड़फोड़ और हिंदुओं पर हमले हुए हैं. इस मसले पर बांग्लादेश का नाम लिए बगैर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पड़ोसी मुल्कों में हिंदुओं को खोज कर मारा जा रहा है, मठ और मंदिर तोड़े जा रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि हमें इतिहास से सीख लेनी होगी और सनातन की रक्षा के लिए एक होना होगा.

सीएम योगी ने रामचंद्र दास परमहंस की मूर्ति का किया अनावरण

सीएम योगी ने बुधवार, 07 अगस्‍त को दिगंबर अखाड़े में राम मंदिर आंदोलन के महानायक रामचंद्र दास परमहंस की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि रामजन्मभूमि के लिए उनका पूरा जीवन समर्पित था. उन्होंने अपने जीवन को राम मंदिर के लिए मिशन बनाया. परमहंस की मूर्ति को देख ऐसा लगा कि अभी कुछ बोलने वाले हैं. मुझे मूर्ति स्थापना का सौभाग्य प्राप्त हुआ. सीएम योगी ने आगे कहा कि गोरक्षपीठ और दिगंबर अखाड़ा एक-दूसरे के पूरक रहे है. तत्कालीन महंत दिग्विजय नाथ के सानिध्य में आंदोलन में अग्रणी रहे. आज अयोध्यावासियों को पूरे देश में सम्मान मिल रहा,

सम्मान मिलता नहीं सम्मान सुरक्षित करना होगा

सम्मान मिलता नहीं सम्मान सुरक्षित करना होगा. सीएम योगी ने कहा कि संतों की पहचान यही है. परमहंस जी सोच रहे होंगे कि मेरा संकल्प पूरा हुआ, उनका आशीर्वाद पीएम नरेंद्र मोदी को भी प्राप्त हुआ. राम मंदिर आंदोलन के यज्ञ की पूर्णाहुति में उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. आत्मा अजर अमर है. उसको कोई मार नहीं सकता है. परमहंस जी वापस दिगंबर अखाड़ा में विराजमान हो गए हैं. परमहंस महराज जी मेरे गुरु के गुरु थे. मेरे गुरु हमेशा यह जानना चाहते थे कि परमहंस जी कैसे थे. उनकी सरलता के कारण कोई नहीं जान सकता था कि वो कितने बड़े नेतृत्वकर्ता हैं, कितने बड़े गुरु हैं, कितने चमत्कारी हैं. मूल्य और आदर्श के लिए परमहंस जी हमेशा डटे रहे. दुनिया की तस्वीर वर्तमान में देख रहे होंगे.

यह भी पढ़े: Baba Ramdev से लेकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री तक, जानिए बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर किसने क्या कहा?

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This