Ayodhya: रविवार को डीजीपी प्रशांत कुमार अयोध्या पहुंचे. उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया. मंदिर निर्माण के कार्यों को भी देखा. अधिकारियों से रामनवमी मेले की तैयारियों की जानकारी लेते हुए आश्यक दिशा-निर्देश दिए.
सीसीटीवी कैमरों की प्रगति जानी
अधिकारियों द्वारा डीजीपी को श्रद्धालुओं के लिए विकसित की जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई. डीजीपी ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की प्रगति जानी. उन्होंने रामनवमी मेला से पहले सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण के प्लान की जानकारी भी ली.
रामनवमी मेला में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना
रामनवमी मेला में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. राम जन्मोत्सव पर अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है. रामनवमी मेले को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है.