अयोध्याः पूरे देश में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी लोगों को अपनी ताकत का एहसास करा रही है. आलम यह है कि किसी के लिए भी गर्मी से दो-दो हाथ करना संभव नहीं हो पा रहा है. सूर्यदेव की चमक इस कदर बढ़ गई है कि इनसे आंखे मिलाने की कौन कहे, इनकी क्षत्रछाया में एक सेकेंड भी खड़ा हो पाना संभव नहीं हो पा रहा है. मौसम की तप की वजह से एक तरफ जहां अयोध्या रामलला का दर्शन करने आने वाले भक्तों की परेशानी भी बढ़ गई है, वहीं शहर के ट्रांसफार्मर भी तपन की मार नहीं झेल पा रहे हैं. ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित रखने के लिए विभाग को कूलर का सहारा लेना पड़ रहा है.
भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर जल न जाए, इसके लिए ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए कूलर लगाया गया है. शहर के देवकाली, फतेहगंज, नाका, सिविल लाइन और अमानीगंज फीडर के ट्रांसफार्मर के सामने कूलर लगाए गए हैं. ताकि हीट वेव से इनको बचाया जा सके.
अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया
अयोध्या में तापमान लगभग 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. पावर ट्रांसफार्मर के 75 डिग्री सेल्सियस तापमान को मेंटेन रखने के लिए उनके सामने दो-दो कूलर लगाए गए हैं. इस संबंध में अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि इस समय गर्मी बहुत अधिक पड़ रही है. नार्मल टेंपरेचर इस समय 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. विद्युत उपकेंद्रों के पावर ट्रांसफार्मर के सामने दो-दो कूलर लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 75 डिग्री सेल्सियस तापमान बनाए रखने के लिए ये कूलर लगाए गए हैं. विद्युत इक्विपमेंट 75 डिग्री सेल्सियस पर डिजाइन किए गए हैं. इसलिए 75 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तापमान जाने पर ट्रांसफार्मर की कैपेसिटी घट जाती है.
भीषण गर्मी को लेकर भक्तों से अपील
उधर, मौसम के तप को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने भक्तों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि वह धूप से बचते हुए ही दर्शन करें. अपने साथ ORS का घोल लेकर चलें. इतना ही नहीं, जगह-जगह अयोध्या में पीने का पानी, राम मंदिर यात्री सुविधा केंद्र पर ओआरएस का घोल, हनुमानगढ़ी पर पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को ओआरएस का घोल दिया जा रहा है. ताकि लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिल सके और वह सुरक्षित रहे.