Ayodhya: लाल किले पर ध्वजारोहण में शिरकत करेंगी राम नगरी की राधा लक्ष्मी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya: राम की नगरी अयोध्या की राधा भी लाल किले पर 15 अगस्त को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. राधा लक्ष्मी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. राधा ने उत्तर प्रदेश में पिछले तीन वर्ष में उच्चतम बैंकिंग लेन-देन का नया रिकॉर्ड बनाया है.

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में उत्तर प्रदेश से जिन आठ लखपति दीदी को आमंत्रित किया गया है, उनमें अयोध्या की लखपति दीदी राधा लक्ष्मी भी शामिल हैं. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में राधा को भी आमंत्रित किया गया है. लखपति दीदी राधा के जीवन की कहानी भी दिलचस्प है.

उड़ीसा के भुवनेश्वर से यूपी के अयोध्या का उनका सफर सपने की तरह दिखता है. मूल रूप से उड़ीसा की रहने वाली राधा अयोध्या के प्रेम यानी प्रेम प्रकाश उपाध्याय को दिल दे बैठीं.लव मैरिज करने के बाद यहां मिल्कीपुर आ गईं. यहां आने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के जन सेवा केंद्र पर आम लोगों की सेवा करते हुए लगभग तीन साल हो गए हैं. इन तीन वर्षों में हर महीने उच्चतम बैंकिंग लेन-देन दो करोड़ रुपये कर यूपी में अव्वल स्थान हासिल किया. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में यूपी की जिन आठ लखपति दीदी को आमंत्रित किया गया है, उसमें अयोध्या के मिल्कीपुर की रहने वाली राधा लक्ष्मी भी शामिल हैं.

लखपति दीदी राधा ने बताया कि उनके पति उड़ीसा में नौकरी करते थे. इस दौरान उनसे प्रेम हुआ और वर्ष 2008 में उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर में दोनों ने शादी कर लिया. फिर वे अयोध्या के मिल्कीपुर आ गईं. उनकी पढ़ाई उड़िया भाषा में हुई थी. इसे लेकर यहां पर परेशानियां आ रही थीं.

उनकी इस व्यथा को समझते हुए पति प्रेम प्रकाश ने हिंदी माध्यम में यूपी बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोबारा कराया. इसके बाद वे स्वयं सहायता समूह से जुड़ गईं. उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा की बीसी सखी के लिए आवेदन किया. चयन होने के बाद मिल्कीपुर में ही जन सेवा केंद्र खोल दिया. शुरुआत में पांच से छह लाख का टर्नओवर होता था. इसमें उनकी मदद राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला मिशन प्रबंधक सरिता वर्मा ने किया. इसके बाद एक महीने में बैंकिंग लेन-देन दो करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इसके बाद उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.

जी-20 लखनऊ और चेन्नई में भी शिरकत कर चुकी हैं राधा
राधा लक्ष्मी जी-20 लखनऊ और जी-20 चेन्नई में भी शिरकत कर चुकी हैं. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उन्हें लखनऊ में सम्मानित कर चुके हैं. इन उपलब्धियों का श्रेय राधा अपने पति प्रेम को देती हैं. उन्होंने बताया कि उनके ससुर का भी उनकी सफलता में हर कदम पर साथ मिला है. पीएम मोदी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में आमंत्रित होने के बाद राधा ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उनके ही कार्यकाल में महिलाओं के लिए ऐतिहासिक महिला आरक्षण कानून लागू हुआ. पीएम मोदी ने देशभर की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का न सिर्फ सपना संजोया, बल्कि उसे साकार करवाने के लिए दिन-रात मेहनत भी कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि आज देश की आधी आबादी आर्थिक तरक्की की राह पर आगे बढ़ रही है.

Latest News

Stock Market: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई...

More Articles Like This