Ayodhya Ram Mandir Donation: इस शख्स ने तोड़े दान देने के सारे रिकॉर्ड! राम मंदिर निर्माण के लिए दिया सबसे अधिक दान

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya Ram Mandir Donation: आज अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने बताया है कि राम मंदिर का निर्माण पूरी तरह से रामभक्तों द्वारा दिए गए दान से हुआ है. सरकार ने राम मंदिर के निर्माण के लिए एक भी पैसा नहीं दिया है. इस बीच एक शख्स ऐसा भी हैं, जिन्होंेने दान देने के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

सूरत के हीरा व्यापारी दिलीप कुमार लाखी ने 101 किलो सोना दान किया है. यह दान राम मंदिर को मिला सबसे बड़ा दान है. इन 101 किलो सोने का उपयोग राम मंदिर के दरवाजे, गर्भगृह, त्रिशुल और स्तंभों को चमकाने के लिए किया जा रहा है. 101 किलो सोने का दाम अगर आज के मूल्य के हिसाब से देखें तो 68 हजार रुपए हैं. इस हिसाब से दिलीप कुमार ने 68 करोड़ रुपए का दान दिया है, जो कि रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़े: Ram Mandir Pran Pratishtha Hindi Wishes: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

मोरारी बापू भी पीछे नहीं
दिलीप कुमार के बाद सर्वाधिक दान कथावाचक मोरारी बापू ने दिया है. मोरारी बापू ने राम मंदिर के लिए 11.3 करोड़ रुपए का दान दिया है. इसके अलावा अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में बैठे उनके रामभक्त अनुयायियों ने भी 8 करोड़ रुपए का दान दिया है.

दान देने में पटना का महावीर मंदिर भी आगे
वहीं अगर बात करें मंदिरों की तो पटना का महावीर मंदिर दान देने के मामले में टॉप पर है. राम मंदिर के लिए पटना के महावीर मंदिर ने 10 करोड़ रुपए का दान दिया है. अब तक मंदिर ने 8 करोड़ रुपए का दान दिया था. रविवार को महावीर मंदिर न्यास के सचिव ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र को 2 करोड़ रुपए का चेक सौंपा.

ये भी पढ़े: Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live: भक्‍त‍ि में डूबी रामनगरी, रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा लाइव

Latest News

Ghazipur News: हथियारमठ पहुंचे RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, पीठाधीश्वर भवानीनन्दन यति जी महाराज ने किया स्वागत

Ghazipur News:  आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज, 1 जुलाई को दोपहर करीब 1:00 बजे एक दिवसीय...

More Articles Like This