Ram Mandir Inauguration: रोली, अक्षत, रक्षा सूत्र, रेवड़ी… प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले मेहमानों को मिलेगा ये खास प्रसाद

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Mandir Inauguration: राम भक्‍तों का वर्षों का लंबा इंतेजार जल्द ही खत्म होने वाला है. क्‍योंकि अयोध्या में आज (22 जनवरी) को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़े ही देर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए मेहमान भी अयोध्या पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़े: Ayodhya: अयोध्या पहुंचे दिनेश लाल यादव और Amrapali Dubey, जगद्गुरु रामभद्राचार्य का लिया आशीर्वाद, सामने आया वीडियो

प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए एक खास प्रसाद दिया जाएगा. इसके लिए पूरे 15 हजार पैकेट तैयार किए जा रहे हैं. प्रसाद के पैकेट में रोली, अक्षत, रक्षा सूत्र, राम दीया, गुड़, रेवड़ी, इलायची दाना और मेवे के बने लड्डू शामिल हैं. प्रसाद को विशेष रूप से पैक किया गया है. प्रसाद को जिस डिब्बे में पैक किया गया है, उसका रंग केसरिया है.

डिब्बे पर रामजन्म भूमि का लोगो भी बना है. इसके अलावा डिब्बे पर एक चौपाई भी लिखी हुई है. अतिथियों के लिए इतने शानदार तरीके से प्रसाद की पैकेजिंग लखनऊ के छप्पन भोग की ओर से बनाया गया है. रोली-अक्षत को अलग से पैक किया गया है.

ये भी पढ़े: Ayodhya Ram Mandir Donation: इस शख्स ने तोड़े दान देने के सारे रिकॉर्ड! राम मंदिर निर्माण के लिए दिया सबसे अधिक दान

Latest News

UP News: सिर्फ सुविधा व सुगमता ही नहीं, जीवन रक्षण और सुरक्षा को भी सुनिश्चित कर रहा

Varanasi News: वाराणसी में फ्लाईओवर का जाल, रिंग रोड, नई सड़कों का निर्माण और सड़कों का चौड़ीकरण लोगों की...

More Articles Like This