Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का निर्माण अपने अंतिम चरण में है. वहीं, 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकल कर आया है, जिसकी तैयारी जोरो शोरों से चल रही हैं. इसी बीच पाकिस्तान से रामलला का वस्त्र अयोध्या पहुंच गया है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आई ये अजरक (सिंध की गर्म पोशाक) सिंधियों ने भेजी है. जिसे प्रभु राम धारण करेंगे.
देवालय मंदिर में पोशाक की पूजा
बता दें कि रामलला की पोशाक अयोध्या के सिंधी कॉलोनी स्थित रामनगर पहुंची. रामनगर के शिव मंदिर में रामलला के पोशाक की पूजा की गई. हिंदू रीति रिवाज के अनुसार वस्त्र को शुद्ध करने के लिए 21 पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरती की. रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से सिंधी कम्यूनिटी के सैकड़ों लोग रामलला की पोशाक को रामलला के मुख्य अर्चक को सौंपेंगे.
पूरे प्रदेश में होगा रामचरितमानस पाठ
आपको बता दें कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी काफी बड़े स्तर की जा रही है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव पर उत्तर प्रदेश के सभी प्रतिष्ठित मंदिर ‘राममय’ होंगे. पूरे प्रदेश में योगी सरकार रामायण-रामचरितमानस और हनुमान चालीसा का पाठ कराएगी.
इसके लिए हर जिले के ‘पर्यटन और संस्कृति परिषद’ के माध्यम से स्थानीय कलाकारों और लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी. 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन से 22 जनवरी तक होने वाले इस आयोजन के लिए पर्यटन विभाग पैसे की व्यवस्था करेगा.
पीएम मोदी उद्घाटन समारोह में लेंगे भाग
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया था.
ये भी पढ़ें :- Ramlala Pran Pratistha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र भेजना शुरू, जानिए किसे भेजा जा रहा कार्ड