Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार गोरखपुर के बड़हलगंज में लगने वाला था. यहां पर धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा सुनाने के लिए आने वाले थे. अब इस कार्यक्रम पर प्रशासन ने रोक लगा दी है, कथा का आयोजन बड़हलगंज के सरयू तट पर 15 से 19 जनवरी तक होना था. इसकी तैयारियां व्यापाक स्तर पर की जा रही थी. लगभग सारी तैयारियों को पूरा किया जा चुका था.
जानिए क्यों स्थगित हुआ कार्यक्रम
आपको बता दें कि गोरखपुर जिले के बड़हलगंज बागेश्वरधाम सरकार के प्रस्तावित दरबार पर प्रशासन ने रोक लगा दी गई है. इस कार्यक्रम के लिए ऐन वक्त पर सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम गोला रोहित कुमार मौर्य के अनुसार एसपी साउथ ने अपनी रिपोर्ट में खिचड़ी मेला और गोरखपुर महोत्सव आदि वजहों से सुरक्षा देने में पुलिस कर्मियों की अनुपलब्धता की रिपोर्ट भेजी थी. इस रिपोर्ट के आधार पर कथा में होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और कानून व्यवस्था की चुनौती खड़ी होने की आशंका जताई गई थी.
यह भी पढ़ें: Ram Mandir Politics: ‘इनके भीतर हिंदू धर्म के प्रति विरोध.., कांग्रेस पर जमकर बरसे सुधांशु त्रिवेदी
क्या बोले एसडीएम
इस कार्यक्रम के लिए अनुमति ना मिलने के कारण को लेकर एसडीएम गोला रोहित कुमार मौर्य ने कहा कि एसपी साउथ ने अपनी रिपोर्ट में खिचड़ी मेला और गोरखपुर महोत्सव आदि कारणों से सुरक्षा देने में पुलिस कर्मियों की अनुपलब्धता की रिपोर्ट भेजी थी. इस वजह से भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी होने की आशंका बन गई थी. इसी को देखते हुए आयोजन को दी गई मंजूरी वापस ले ली गई है.