परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, जानिए क्‍या कहा ?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Ballia: डा. भीमराव अंबेडकर भारतीय समाज के एक महान नेता, सामाजिक सुधारक और भारत के संविधान के शिल्पकार थे. उन्होंने जिस समतामूलक समाज की परिकल्पना की थी वो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में ही साकार हो रहा है. यह बातें प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार को अंबेडकर संस्थान में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कही. परिवहन मंत्री ने कहा कि बाबा साहब ने जीवन भर शिक्षा के प्रति समर्पण और समाज में समानता की स्थापना के लिए संघर्ष किया. उनका यही योगदान उन्हें इतिहास में एक विशेष स्थान दिलाता है.

अनेक कठिनाइयों से भरा रहा बाबा साहेब का बचपन- दयाशंकर सिंह

ऐसे महान विचारक का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के ‘महू’ नामक स्थान पर हुआ था, जिसे अब डॉ. अंबेडकर नगर के नाम से जाना जाता है. आज भाजपा सरकार में ही बाबा साहेब अंबेडकर से जुड़े स्थलों को विकसित कर उन्हें सम्मान देने का काम किया जा रहा है. परिवहन मंत्री ने आगे कहा, बाबा साहब जाति से दलित थे और उस समय की सामाजिक व्यवस्था में उन्हें ‘अछूत’ माना जाता था जिससे उनका बचपन अनेक कठिनाइयों और भेदभाव से भरा रहा. लेकिन, उन्होंने कभी हार नहीं मानी और शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया. आज उनके आदर्शों पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. इस दौरान जिला मंत्री संतोष सिंह, राजेश गुप्ता, हर्ष सिंह, शिवजी सिंह चंदेल आदि मौजूद रहे.
Latest News

17 April 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 April 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version