Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 21 शिक्षक और शिक्षिकाएं घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को अस्पपताल में भर्ती कराया है. स्कूल बस मऊ से लखनऊ जा रही थी. रात करीब 8.30 बजे ये हादसा लोनी थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हाथी का पुरवा गांव के पास हुआ है. बस के पलटने के बाद वहां पर चीख पुकार मच गई. वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मऊ से लखनऊ जा रही थी बस
आपको बता दें कि मऊ जिले के सरदार भगत सिंह कान्वेंट स्कूल डुमरी मर्यादपुर की एक निजी बस सोमवार को स्कूल के शिक्षक और शिक्षकाओं को लेकर लखनऊ जा रही थी. इस बस में 14 महिला शिक्षक और 7 पुरुष शिक्षक के साथ 23 लोग सवार थे. सभी पिकनिक के लिए लखनऊ जा रहे थे. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लोनी थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हाथी का पुरवा गांव के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे. सूचना मिलने के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने आनन फानन में सभी घायलों को राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 7 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिनको ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें- अब चौड़े पाइप के सहारे निकाले जाएंगे टनल में फंसे 40 श्रमिक, जानिए नया प्लान
आपको बता दें कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे पर इंस्पेक्टर अंकित त्रिपाठी ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस बस में कुल 23 लोग सवार थे. सभी घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं उनको ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि सभी बस सवार एक निजी अस्पताल के कर्मचारी हैं.
यह भी पढ़ें- UP: सोशल मीडिया पर मासूमों का सौदा, गिरोह ऐसा जो अलग-अलग कीमतों में बेच रहे बच्चें