Bharat Express CMD Upendra Rai In Ghazipur: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने आज, 03 अगस्त को अपनी पैतृक भूमि पर पौधारोपण किया. वे पत्रकार साथियों के साथ उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद स्थित अष्ट शहीद इंटर कॉलेज पहुंचे, जहां पेड़-पौधों का महत्व बताया. उन्होंने स्वयं पौधों को पानी सींचा. इस अवसर पर उन्होंने महात्मा बुद्ध और गुरु गोरखनाथ का प्रसंग भी सुनाया.
पौधारोपण के दौरान अष्ट शहीद इंटर कॉलेज के ग्राउंड में जब लोग पौधे रोप रहे थे, तब भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने कहा कि गुरु गोरखनाथ की कहावत है कि सारा काम हंसते-खेलते होना चाहिए. यह सुनकर लोग उत्साहित हो गए और काम उसी तरह पूरा हुआ.
गुरु गोरखनाथ के कई प्रसंग हैं, जिनसे लोगों को प्रेरणा मिलती है. वह हठयोग के आचार्य थे. उन्हें महायोगी गोरखनाथ कहा गया है, वह मध्ययुग (11वीं शताब्दी) के एक विशिष्ट महापुरुष थे. गुरु मत्स्येन्द्रनाथ (मछंदरनाथ) उनके गुरु थे. दोनों ने नाथ सम्प्रदाय को सुव्यवस्थित कर उसका विस्तार किया था. गोरखपुर नगरी उन्हीं की वजह से जानी जाती है.
गाजीपुर में पौधारोपण अभियान के शुभारम्भ
गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद स्थित अष्ट शहीद इंटर कॉलेज से वृहद पौधारोपण अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर भारत एक्सप्रेस के एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने कहा कि वृक्षों के कारण जीवन है. वृक्ष जरूर लगाने चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी के वृक्ष लगाने के अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी को वृक्षारोपण के अभियान के साथ जुड़ना चाहिए.
एक साल में पाँच लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य
उन्होंने भारत एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि भारत एक्सप्रेस परिवार एक साल में पाँच लाख वृक्ष लगाने के लक्ष्य से साथ आगे बढ़ेगा. इस दौरान उन्होंने भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के सभी साथियों से पेड़ लगाने की अपील की.
‘अपने हर साथी को पौधारोपण के लिए कहूंगा’
उन्होंने कहा, “मुझे अपने हर साथी को इसके लिए मोटिवेट करना है. यदि मैं कहीं यात्रा पर रहूं, तो भी लोगों को पौधारोपण के लिए कहूंगा. लोगों को थोड़ा-सा सोचने की जरूरत है. एक कदम चलने की जरूरत है. नर्सरी से पेड़ मंगवाएं. सरकार खुद इस दिशा में प्रयास करती रही है, वहां से पौधे मंगवाकर लगाने चाहिए.”