Ayodhya Pran Pratishta: 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इसी दिन भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी. देश-दुनिया की तमाम दिग्गज हस्तियों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की ओर से इस भव्य आयोजन में शमिल होने के लिए न्योता भेजा गया है. अब एक दिन पहले से ही अतिथियों का अयोध्या पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय अयोध्या जा रहे हैं. जहां उनका लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य स्वागत किया गया.
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ चेयरमैन उपेंद्र राय का स्वागत
इस दौरान एयरपोर्ट पर सीएमडी उपेंद्र राय के पहुंचने पर उनका फूल-माला पहनाकर और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें भगवान राम की एक तस्वीर और रामनामी पटका भेंट किया गया. जिसके बाद चेयरमैन उपेन्द्र राय का काफिला एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना हो गया.
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय का अयोध्या जाते समय लखनऊ पहुंचने पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ भव्य स्वागत.#AyodhyaRamMandir #Lucknow #LucknowAirport #UpendrraRai #BharatExpress @UpendrraRai pic.twitter.com/oC1Obw58ah
— Bharat Express (@BhaaratExpress) January 21, 2024
मेहमानों के अयोध्या पहुंचने का सिलसिला शुरू
बता दें कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस समारोह में देश और दुनिया के कई देशों से 8 हजार VIP और VVIP मेहमान शामिल हो रहे हैं. इन सभी मेहमानों का रामनगरी अयोध्या पहुंचने का सिलसिला आज (21 जनवरी) से ही शुरू हो गया है.