भूटान नरेश ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, CM योगी भी हैं साथ

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आस्था के अलग-अलग रंग समेटे महाकुंभ में आज विदेशी मेहमान पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी मेजबानी कर रहे हैं. भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने आज संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी भी उनके साथ थे. इससे पहले भूटान नरेश और सीएम योगी ने विधि-विधान से संगम तट पर पूजा-अर्चना की. दोनों लोग कबूतरों को दाना खिलाते भी नजर आए.

bhutan naresh yogi adityanath

एयरपोर्ट पर भूटान के राजा का CM योगी ने किया था स्‍वागत
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वांग्चुक की अगवानी की. वांग्चुक मंगलवार को महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज आए है. सीएम योगी ने भूटान नरेश को पुष्पगुच्छ भेंट किया और उनकी कुशलक्षेम पूछा. भूटान नरेश ने भी मुख्यमंत्री का अभिवादन किया. हवाई अड्डे पर कलाकारों ने भूटान नरेश के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं.

PM मोदी कल पहुंचेंगे प्रयागराज, लगाएंगे डुबकी
मालूम हो कि कल (5 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाएंगे. पीएम के दौरे को लेकर सीएम योगी आज महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा भी लेंगे. मुख्यमंत्री योगी को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. महाकुंभ में देश और विदेश के नामचीन लोग आकर डुबकी लगा रहे हैं. योगी कैबिनेट से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अखिलेश यादव संगम में डुबकी लगा चुके हैं. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल महाकुंभ में संगम में स्नान करेंगे. पीएम के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है.

Latest News

Israel: इस्राइली सेना की चौकी पर हमला, 6 सैनिक घायल, हमलावर मारा गया

Israel: मंगलवार को वेस्ट बैंक में इस्राइली कब्जे वाले इलाके में एक चेकपोस्ट पर हमला हुआ. बताया जा रहा...

More Articles Like This