Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आस्था के अलग-अलग रंग समेटे महाकुंभ में आज विदेशी मेहमान पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी मेजबानी कर रहे हैं. भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने आज संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी भी उनके साथ थे. इससे पहले भूटान नरेश और सीएम योगी ने विधि-विधान से संगम तट पर पूजा-अर्चना की. दोनों लोग कबूतरों को दाना खिलाते भी नजर आए.
एयरपोर्ट पर भूटान के राजा का CM योगी ने किया था स्वागत
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वांग्चुक की अगवानी की. वांग्चुक मंगलवार को महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज आए है. सीएम योगी ने भूटान नरेश को पुष्पगुच्छ भेंट किया और उनकी कुशलक्षेम पूछा. भूटान नरेश ने भी मुख्यमंत्री का अभिवादन किया. हवाई अड्डे पर कलाकारों ने भूटान नरेश के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं.
PM मोदी कल पहुंचेंगे प्रयागराज, लगाएंगे डुबकी
मालूम हो कि कल (5 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाएंगे. पीएम के दौरे को लेकर सीएम योगी आज महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा भी लेंगे. मुख्यमंत्री योगी को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. महाकुंभ में देश और विदेश के नामचीन लोग आकर डुबकी लगा रहे हैं. योगी कैबिनेट से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अखिलेश यादव संगम में डुबकी लगा चुके हैं. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल महाकुंभ में संगम में स्नान करेंगे. पीएम के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है.