यूपी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर BJP मना रही उत्सव, CM योगी ने जारी की पुस्तिका

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पत्रकार वार्ता की. इस मौके पर सीएम सरकार के आठ वर्षों की उपलब्धियों पर जारी एक पुस्तिका का विमोचन किया. इसके बाद सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति’ पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी जारी की.

सीएम ने जनता का आभार व्यक्त किया

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने समर्थन देने के लिए आमजनता के प्रति आभार व्यक्त किया. सीएम ने कहा कि आठ वर्षों में किसान के उत्थान के लिए, बेरोजगारों को रोजगार देना, परंपरागत उद्यमिता को आगे बढ़ाया गया, मातृशक्ति के स्वावलंबन के लिए जो कार्य किए गए. इसके लिए जनपद मुख्यालयों में तीन दिन दिवसीय कार्यक्रम चलाए जाएंगे. लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी.

पहले दंगे, आतंक को लोगों ने देखा

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पहले दंगे, आतंक को लोगों ने देखा. आठ वर्ष पहले यूपी बीमारू राज्य माना जाता था. आज वही प्रदेश अर्थ शक्ति के रूप में उभरा है. पहले यूपी विकास का ब्रेक माना जाता था, आज वही प्रदेश विकास की उदाहरण बनकर उभरा है. प्रदेश वही है, जनता वही है, सिस्टम वही है, सिर्फ सरकार बदलने मात्र से बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है.

2017 से पहले आत्महत्या करता था किसान

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले किसान आत्महत्या करता था. जिस प्रदेश में तकनीकि का उपयोग करके किसान को समृद्ध बनाया जाना चाहिए था, वहां पर किसानों के लिए कुछ नहीं किया गया. आज प्रदेश की जीडीपी में 28 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज किसानों को किसान सम्मान निधि केो माध्यम से करोड़ों रुपये सीधे खाते में भेजे गए.

चीनी मिलें बंद करने की जगह 6 नई मिलें स्थापित की: सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई की व्यापक की गई. हमने प्रदेश में कृषि विज्ञान केंद्र स्थापिक किए. कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की. इसका नतीजा हुआ कि दलहनी, तिलहनी फसलों के साथ अन्य फसलों का उत्पादन बढ़ा. पहले चीनी मिलें बंदी की कगार पर थीं. करोड़ों रुपये किसानों का बकाया था, हमने इसमें बदलाव किया. हमने चीनी मिलें बंद होने नहीं दीं. साथ ही छह मिलें स्थापित कीं.

आज प्रदेश में 177 लाख लीटर एथेनाल का हो रहा उत्पादन

सीएम ने आगे कहा कि आज प्रदेश में 177 लाख लीटर एथेनाल का उत्पादन हो रहा है. हमने 14 लाख निजी नलकूपों को बिजली की निःशुल्क व्यवस्था देकर किसानों को समृद्ध बनाया. सरकार ने 2023-24 में गेहूं की खरीद के पहले करीब ढाई गुना खर्च किया. धान के क्रय में पहले की सरकारों की अपेक्षा 2017-2024 के बीच पांच गुना अधिक धान का मूल्य डीबीटी से किसानों के खाते में भेजी गई.

2017 से पहले न बेटी सुरक्षित थी, न व्यापारी. हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था. आज प्रदेश में कानून का राज है. महाकुंभ इसका उहादारण है. इतने बड़े आयोजन के बाद भी एक भी घटना घटित नहीं हुई. प्रदेश वही है, लेकिन सरकार बदलने से बड़ा बदलाव आया है.

पीआरवी 112 के रिस्पांस टाइम में बेहतर सुधार हुआ

सीएम ने कहा कि आज पीआरवी 112 के रिस्पांस टाइम में बेहतर सुधार हुआ है. पहले 15 मिनट से अधिक था, आज यह रिस्पांस टाइम सात मिनट तक रह गया है. नारी सशक्तीकरण में यूपी ने बेहतर काम किया. अभी होली पर जो पुलिस की भर्ती संपन्न हुई, उसमें 12 हजार से अधिक महिलाओं को शामिल किया गया है.

पहले प्रदेश का युवा अपनी पहचान के लिए मोहताज था

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक पढ़ाई के लिए दी जाने वाली 25 हजार की सहायता राशि से हजारों बेटियां लाभान्वित हो रही हैं. प्रदेश में 4.76 लाख से अधिक सामूहिक विवाह संपन्न कराए गए हैं. एक करोड़ से अधिक महिलाओं को घरौनी देने का काम किया गया है.

पहले प्रदेश का युवा अपनी पहचान के लिए मोहताज था, आज समाज का कोई भी व्यक्ति जब बाहर जाता है, तो उसके सामने पहचान छिपाने की मजबूरी नहीं होती है. पहले बेरोजगारी दर 19 फीसदी से अधिक थी, आज यह घटकर तीन फीसदी रह गई है.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट से युवाओं को जोड़ा गया. इसके माध्यम से रोजगार देने का काम किया गया. 50 युवाओं को टैबलेट या फोन देकर उन्हें डिजिटली सक्षम बनाया गया है. विश्वकर्मा श्रम शक्ति योजना के तहत प्रशिक्षण देकर टूल उपलब्ध कराया जा रहा है.

कुछ लोग नकल को जन्मसिद्ध अधिकार मानते थे

उन्होंने कहा कि पहले यूपी में कुछ लोग नकल को जन्मसिद्ध अधिकार मानते थे, आज वहां नकल विहीन परीक्षा कराई जा रही है. स्कूलों में सुधार किया जा रहा है. अब कहीं पर भी जर्जर स्कूल नहीं होंगे. हर कमिश्नरी में एक राज्य विश्व विद्यालय स्थापित किए गए. युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हर जिले में प्रधानमंत्री अभ्युदय कोचिंग संचालित हैं.

56 लाख गरीब लोगों को आवास उपलब्ध कराया गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि 56 लाख गरीब लोगों को आवास उपलब्ध कराया गया. एक करोड़ छह लोगों को वृद्धावस्था, दिव्यांग या विधवा पेंशन दी जा रही है. पहले वृद्धावस्था पेंशन 300 रुपये दी जाती थी, हमने इसे बढ़ाकर एक हजार कर दिया.

पहले लोग कहते थे

उन्होंने कहा कि पहले लोग कहते थे, जहां से सड़कों में गड्ढे शुरू हो जाएं, वहीं से मान लेना यूपी आ गया. आज प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे यूपी के पास हैं. छह एक्सप्रेस-वे जारी हैं. 11 पर हम काम करने जा रहे हैं. देश में सबसे अधिक रेलवे नेटवर्क यूपी के पास है. आज हर जनपद मुख्यालय फोर लेन के साथ जुड़ा है. हमारी इटंरस्टेट कनेक्टिविटी फोर लेन हैं.

मालूम हो कि योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर यूपी भाजपा उत्सव मना रही है. इसकी शुरुआत सोमवार से हो गई. यह उत्सव 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा. इसके तहत भाजपा प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों के साथ जनसंवाद करेगी. इस क्रम में जिला स्तर पर कार्यशालाएं होंगी.

सरकार की उपलब्धियों को लेकर भाजपा जनमानस तक पहुंचेगी
अभियान के प्रदेश संयोजक व प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की अगुवाई में ‘उत्तर प्रदेश का उत्कर्ष-भाजपा सरकार के 8 वर्ष’ के संदेश के साथ सरकार की उपलब्धियों को लेकर भाजपा जनमानस तक पहुंचेगी.

 

Latest News

डबल इंजन की सरकार काशी में अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोपवे का करा रही है निर्माण

Varanasi: देश के पहले नगरीय परिवहन सेवा के लिए डबल इंजन की सरकार काशी में रोपवे का निर्माण करा...

More Articles Like This